Catholic Church Rape: इटली का कैथलिक चर्च एक बार फिर सवालों के घेरे में है. आरोप है कि पादरियों के हजारों लोगों का यौन शोषण किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 से लेकर अब तक 4400 मामले सामने आए हैं. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की आस्था को जबरदस्त ठेस पहुंची है. पिछले काफी वक्त से इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पादरियों ने बच्चों तक को हवस का शिकार बनाया है.
इस असोसिएशन के फाउंटर फ्रांसेस्को ज़ानार्डी ने कहा, इटली के सबसे बड़े चर्च दुर्व्यव्हार पीड़ित समूह Rete l'Abuso की अनाधिकारिक सूची पीड़ितों की जुबानी, कानूनी सूत्रों और मीडिया की ओर से बताए गए मामलों पर आधारित हैं. Rete l'Abuso ने हालांकि यह नहीं बताया कि यौन उत्पीड़न कितने वक्त से होता आ रहा है.
एक प्रवक्ता ने कहा, 'इतालवी बिशप सम्मेलन (सीईआई), जिसकी पिछले सप्ताह वेटिकन के बाल संरक्षण आयोग ने आलोचना की थी, ने इन नतीजों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.'
पादरियों के खिलाफ गंभीर आरोप
ग्लोबल कैथोलिक चर्च की जड़ें दशकों से बाल यौन शोषण करने वाले पादरियों से जुड़े घोटालों और उनके अपराधों को छुपाने के कारण हिल रही हैं. लेकिन इटली में स्थानीय चर्च के नेताओं की इस मुद्दे का सामना करने की हिम्मत नहीं हो रही है.

4 hours ago
