CBSE 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कब आएगा? ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?

1 month ago

नई दिल्ली (CBSE Compartment Result 2024 Class 10). सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड ने 2 अगस्त 2024 को 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट भी तैयार कर लिया है और इसे आज या कल में जारी किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई के बीच देशभर में बनाए गए विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए करीब 1.32 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा को ही सप्लीमेंट्री परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है. सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.

CBSE 10th Passing Marks: सीबीएसई 10वीं में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को सभी विषयों में 33 नंबर हासिल करने होंगे. टोटल मिलाकर इक्विवेलेंट मार्क्स भी 33 पर्सेंट होने चाहिए. अगर कोई स्टूडेंट किसी भी विषय में 33 से कम नंबर हासिल करता है तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा. इस स्टूडेंट को 11वीं में एडमिशन नहीं मिलेगा यानी उसे 10वीं रिपीट करना होगा. सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मंदिर में शिवलिंग के सामने किसकी मूर्ति होती है? क्या आपको पता है इसका जवाब?

CBSE Board Marksheet: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की ओरिजिनल मार्कशीट कहां मिलेगी?
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स के लिए नई मार्कशीट इश्यू की जाएगी. उनकी पुरानी मार्कशीट को इनवैलिड घोषित कर दिया जाएगा. नई मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए कोई फॉर्मेलिटी भी नहीं अदा करनी होगी. सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही बोर्ड सभी संबद्ध स्कूलों को ओरिजिनल मार्कशीट भेज देगा. स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट यहीं से कलेक्ट करनी होगी.

यह भी पढ़ें- अजब-गजब नौकरियां, सैलरी में नंबर 1, रोने और भूत बनने के लिए मिलते हैं लाखों

CBSE 10th Compartment Result 2024: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

स्टेप 1- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे CBSE Compartment Result 2024 Class 10 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी जैसी डिटेल्स सबमिट करें.

स्टेप 4- सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

स्टेप 5- सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसकी एक हार्डकॉपी भी निकाल सकते हैं.

Tags: CBSE 10th, CBSE 10th Class Result, Cbse board, CBSE board results

FIRST PUBLISHED :

August 4, 2024, 12:35 IST

Read Full Article at Source