Last Updated:August 11, 2025, 10:35 IST
CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले साल होने वाली 2026 की बोर्ड परीक्षाओं से कई बदलाव करने जा रहा है. एक तरफ जहां APAAR ID अनिवार्य होगी वहीं फीस में भी बढ़ोतरी की जाएगी.

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2026 की बोर्ड परीक्षाओं से ढेर सारे बदलाव लाने जा रहा है, जो स्टूडेंट्स के लिए नया अनुभव लेकर आएंगे.अब APAAR ID अनिवार्य होगी. इसके अलावा परीक्षा फीस में बढ़ोतरी भी की गई है और तो और एक AI वाला डिजिटल सेंटर भी बनाया जा रहा है. जिससे पढ़ाई आसान हो जाए.
CBSE Board Exam 2026: क्या-क्या बदलने वाला है 2026 से?
CBSE ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुछ बड़े फैसले लिए हैं.सबसे पहली बात अब हर स्टूडेंट को अपनी APAAR ID स्कूल रिकॉर्ड से जोड़नी होगी जो बिल्कुल जरूरी हो गई है.इसके अलावा परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी की गई है. और सबसे रोमांचक CBSE दिल्ली में एक AI पावर्ड डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर बना रहा है जहां स्टूडेंट्स को नई टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा. ये सारी चीजें 2026 से लागू होंगी.
CBSE Exam APAAR ID mandatory: APAAR ID क्या है, और क्यों बन रही जरूरी?
APAAR ID एक खास डिजिटल अकाउंट है जो हर स्टूडेंट के लिए यूनिक और हमेशा के लिए रहेगा. इसमें आपकी सारी शैक्षणिक जानकारी मार्क्स, सर्टिफिकेट और रिकॉर्ड सबकुछ एक जगह सुरक्षित रहेंगे.CBSE चेयरमैन का कहना है कि इससे डेटा सही रहेगा और डुप्लीकेट रिकॉर्ड की दिक्कत खत्म हो जाएगी. अब स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स की APAAR ID बनवानी होगी, ताकि परीक्षा से पहले सबकुछ सेट हो जाए. तो अगर आप 9वीं या उससे ऊपर हैं तो जल्दी से अपनी ID चेक कर लें.
CBSE Exam Fees Hike: परीक्षा फीस में कितना बढ़ोतरी?
CBSE ने 2025-26 सत्र से फीस में करीब 6.66% की बढ़ोतरी की है.बोर्ड का कहना है कि 2020 से फीस नहीं बढ़ाई गई थी जबकि खर्चे परीक्षा आयोजन, स्टाफ और दूसरी चीजों पर कई गुना बढ़ गए हैं.पहले माइग्रेशन सर्टिफिकेट से भी थोड़ी कमाई होती थी, लेकिन अब 2024-25 से वो अनिवार्य नहीं है तो फीस ही बोर्ड की कमाई का एकमात्र जरिया बचा है.अब नए फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक भारत के लिए कक्षा 10वीं और 12 वीं के लिए एक विषय की फीस अब 320 रुपये, पांच विषयों के लिए 1600 रुपये और कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल फीस 160 रुपये लगेगी.कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 320 रुपये लगेगी. नेपाल के लिए एक विषय 1100 रुपये, पांच विषय 5500 रुपये, प्रैक्टिकल 175 रुपये और रजिस्ट्रेशन फीस 550/660 रुपये लगेगी.अन्य देशों के लिए एक विषय 2200 रुपये, पांच विषय 11,000 रुपये, प्रैक्टिकल 375 रुपये और रजिस्ट्रेशन फीस 550/660 रुपये लगेगी.
CBSE AI Center: CBSE का तोहफा: AI डिजिटल सेंटर
CBSE का सबसे बड़ा तोहफा है AI आधारित डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर जो दिल्ली के द्वारका, सेक्टर 23 में इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स में बनेगा. ये सेंटर स्टूडेंट्स को हाई-टेक तरीके से पढ़ाई का मौका देगा. यहां अत्याधुनिक शैक्षणिक सामग्री, वर्चुअल क्लासेस और टेक्नोलॉजी से भरा माहौल होगा जो आपकी क्रिएटिविटी और नई चीजें सीखने की क्षमता को बढ़ाएगा.सोचिए गेमिंग स्टाइल में पढ़ाई या AI से बनी स्टडी मटेरियल कितने मजेदार होंगे.ये सेंटर खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया जा रहा है, ताकि वो टेक्नोलॉजी के दौर में पीछे न रहें.
CBSE Rules for Students: आपके लिए क्या मायने रखता है?
अगर आप CBSE स्टूडेंट हैं तो ये बदलाव आपके लिए नई चुनौती और मौके दोनों लेकर आए हैं. APAAR ID से आपका रिकॉर्ड सेफ रहेगा लेकिन फीस बढ़ने से थोड़ा बजट प्लान करना पड़ सकता है.AI सेंटर से भी आपको फायदा होगा.अगर आप दिल्ली के पास हैं तो वहां जाकर नई टेक्नोलॉजी ट्राई कर सकते हैं. बाकी राज्यों के स्टूडेंट्स के लिए भी ये सेंटर ऑनलाइन सुविधा दे सकता है, तो अपनी पढ़ाई को अपग्रेड करने का ये शानदार मौका है. 2026 की बोर्ड परीक्षा से ये सारे बदलाव लागू होंगे.स्कूल्स को APAAR ID का काम जल्दी शुरू करना होगा. AI सेंटर की डिटेल्स भी जल्दी सामने आएंगी.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
August 11, 2025, 10:35 IST