CID इंस्पेक्टर की बेटी, ससुराल का बॉलीवुड से नाता, अचानक छोड़ दी सरकारी नौकरी

3 weeks ago

Last Updated:September 29, 2025, 09:14 IST

Rachita Juyal IPS Story: उत्तराखंड की आईपीएस रचिता जुयाल चर्चा में हैं. उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार लिया है. आईपीएस रचिता जुयाल राघव जुयाल के छोटे भाई की पत्नी हैं.

CID इंस्पेक्टर की बेटी, ससुराल का बॉलीवुड से नाता, अचानक थोड़ दी सरकारी नौकरीRachita Juyal IPS Story: आईपीएस रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

नई दिल्ली (Rachita Juyal IPS Story). उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया था, जिस पर अब मंजूरी मिल गई है. 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उन्होंने सिर्फ 10 साल की सेवा के बाद सरकारी नौकरी छोड़ दी है. रचिता जुयाल ने आईपीएस की नौकरी बीच में ही छोड़कर सबको चौंका दिया है.

रचिता जुयाल ने साल 2014 की UPSC परीक्षा में 215वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी (Rachita Juyal UPSC Rank). इसके बाद उन्हें उत्तराखंड कैडर मिला और उन्होंने कई अहम जिम्मेदार पदों पर काम किया. वे न केवल विजिलेंस विभाग में भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाईयों के लिए जानी गईं, बल्कि राज्यपाल की ADC और अल्मोड़ा की SSP जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी निभाईं. उनके पिता खुद भी पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं. ऐसे में उनका वीआरएस का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Rachita Juyal IPS Biography: मैनेजमेंट की डिग्री लेकर बनीं आईपीएस अधिकारी

रचिता जुयाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली रचिता जुयाल बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार रही हैं. उन्होंने बीबीए और एमबीए यानी मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तरफ रुख किया था. उनकी मेहनत रंग लाई और वह पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईपीएस अफसर बन गईं. इस उपलब्धि ने उन्हें राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना दिया.

Rachita Juyal IPS Love Story: कोरोना में शुरू हुई लव स्टोरी

आईपीएस राघव जुयाल की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है. रचिता ने अभिनेता और डांसर राघव जुयाल के छोटे भाई यशस्वी जुयाल से शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात कोरोना काल में सोशल सर्विस के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती का रिश्ता प्यार और फिर शादी में बदल गया. रचिता के पति यशस्वी जुयाल फिल्ममेकर हैं. रचिता जुयाल ने वीआरएस लेने का स्पष्ट कारण नहीं बताया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस के लिए आवेदन किया था.

Rachita Juyal IPS Career: आईपीएस रचिता जुयाल करियर

रचिता जुयाल 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2014 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल की थी. रचिता जुयाल ने विजिलेंस विभाग में रहते हुए भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई की और सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. वह राज्यपाल की ADC के रूप में भी सेवा दे चुकी हैं. अल्मोड़ा की SSP के तौर पर उनका कार्यकाल काफी चर्चा में रहा था. रचिता जुयाल के पिता बीबीडी जुयाल पुलिस सेवा में अधिकारी रहे. उनके पति यशस्वी जुयाल फिल्म निर्देशन और सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 29, 2025, 09:14 IST

homecareer

CID इंस्पेक्टर की बेटी, ससुराल का बॉलीवुड से नाता, अचानक थोड़ दी सरकारी नौकरी

Read Full Article at Source