CJIके सामने कप‍िल-तुषार के बीच जोरदार बहस, मेहता बोले- हंस‍िए मत स‍िब्‍बल साहब

4 weeks ago

नई द‍िल्‍ली. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई ने गुरुवार को स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी. बताया जा रहा है क‍ि एजेंसी को केस से जुड़े कई लिंक्स मिले हैं. सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता रेप और मर्डर केस की सुनवाई के दौरान सॉल‍िस‍िटर जनरल तुषार मेहता और पश्‍च‍िम बंगाल सरकार के वकील कप‍िल सिब्‍बल के बीच जोरदा बहस देखने को म‍िली. आपको बता दें क‍ि 9 अगस्त को अस्पताल परिसर में रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर कोलकाता व देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए.

स‍िब्‍बल ने बंगाल सरकार की तरफ से क्‍या दलीलें दी, कोर्ट रूम लाइव

सिब्बल: आप क्या कह रहे हैं? यह एक जनरल डायरी एंट्री है, हम भी यही कह रहे हैं.

एसजी तुषार मेहता: कृपया मत हंसिए, एक लड़की ने सबसे अमानवीय तरीके से अपनी जान गंवाई है!

जस्टिस मनोज मिश्रा: यह केवल वही कदम हैं जो मेहता ने उठाए हैं. यह यूडी (अननेचुरल डेथ) को दोपहर 1:45 बजे दिखा रहा है.

सिब्बल: हम सभी जानते हैं कि यह बर्बरता है. चलो, चलो.. आप केवल पानी को गंदा कर रहे हैं.

एसजी तुषार मेहता: हम केवल पानी से कीचड़ हटा रहे हैं, बस इतना ही.

सीजेआई चंद्रचूड़: हम अब पुलिस अधिकारियों के कामकाज पर एक राय बना सकते हैं, जब शव देखा गया… जब पुलिस आई… यूडी रिपोर्ट… फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फिर दाह संस्कार और फिर एफआईआर यह अब एफआईआर से भी मेल खाता है.

सिब्बल: बिल्कुल

एसजी तुषार मेहता: कृपया देखें कि यूडी वास्तव में रात 11:30 बजे था.

सिब्बल: नहीं नहीं.. फिर वीडियो सी.डी. दिखाइए

एसजी तुषार मेहता: कृपया जनरल डायरी एंट्री पढ़ें… अगले पृष्ठ पर आएं.. पुलिस स्टेशन लौटने के बाद रात 11:30 बजे यूडी केस दर्ज किया गया है, पहले केवल जीडी एंट्री थी.. यही घटनाक्रम है.

सिब्बल: यह सब सिर्फ पानी को गंदा कर रहा है और यही आप कर रहे हैं.

सिब्बल: पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जब्ती सूची सभी में यूडी केस रिपोर्ट का समय और संख्या है. यहां तक ​​कि जांच रिपोर्ट में भी यह है. सभी केस डायरी में हैं.

पीठ दस्तावेजों की जांच करती है.

सिब्बल: सभी रात 8:30 बजे से पहले.. फिर रात 11:30 बजे कैसे हो सकता है.. मूल सीडी भी सीबीआई को दे दी गई, जैसे ही मामला हाईकोर्ट द्वारा स्थानांतरित किया गया.

एसजी तुषार मेहता: हम इस पर वापस आएंगे.

Tags: Kapil sibal, Kolkata News, Supreme Court, Tushar mehta, West bengal

FIRST PUBLISHED :

August 22, 2024, 17:26 IST

Read Full Article at Source