Last Updated:January 24, 2026, 11:42 IST
CMAT 2026 Exam Guidelines: सीमैट का फुल फॉर्म कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट है. सीमैट परीक्षा कल यानी 25 जनवरी 2026 को होगी. सीमैट 2026 एडमिट कार्ड cmat.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीमैट परीक्षा के लिए जानिए जरूरी गाइडलाइंस
CMAT 2026: सीमैट परीक्षा के दिन ड्रेस कोड और अन्य निर्देशों का पालन करना जरूरी हैनई दिल्ली (CMAT 2026 Exam Guidelines). कल 25 जनवरी 2026 को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट है. देश के टॉप एमबीए कॉलेजों में एडमिशन का सपना देख रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा उनके करियर का टर्निंग पॉइंट है. इस परीक्षा का आयोजन एनटीए करता है. सीमैट कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है. यह उम्मीदवारों की तार्किक क्षमता, भाषा कौशल और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करती है. सीमैट परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले घबराहट होना सामान्य है.
सीएमएटी परीक्षा के लिए एनटीए ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन न करने पर उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र से बाहर किया जा सकता है. सीमैट 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर एग्जाम हॉल के अंदर क्या ले जाना है और क्या नहीं, इन सभी बारीकियों को समझना जरूरी है. सीमैट 2026 परीक्षा के लिए जानिए ‘लास्ट मिनट चेकलिस्ट’, जिसमें ड्रेस कोड, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और परीक्षा केंद्र से जुड़ी सभी गाइडलाइंस शामिल हैं.
CMAT 2026: सीमैट परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जाएं?
सीमैट परीक्षा केंद्र पर जाते समय इन चीजों को साथ रखना न भूलें:
एडमिट कार्ड: एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया रंगीन प्रिंटआउट. पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट (ओरिजिनल कॉपी). फोटो: वही पासपोर्ट साइज फोटो जो आपने आवेदन फॉर्म में अपलोड की थी. स्व-घोषणा पत्र: एडमिट कार्ड के साथ संलग्न ‘अंडरटेकिंग’ को पहले से भरकर ले जाएं.CMAT Dress Code Guidelines: सीमैट परीक्षा ड्रेस कोड
सीमैट में तकनीकी उपकरणों के जरिए नकल रोकने के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू है:
साधारण कपड़े: बड़े बटन वाले कपड़े, कढ़ाई वाले या भारी जेब वाले कपड़े पहनने से बचें. जूते-चप्पल: मोटे तलवे वाले जूते पहनने की अनुमति नहीं है. साधारण सैंडल या चप्पल पहनना सबसे सुरक्षित है. गहने और धातु: अंगूठी, चेन, झुमके या किसी भी तरह के धातु के आभूषण पहनकर न जाएं.सीमैट परीक्षा केंद्र गाइडलाइंस
रिपोर्टिंग टाइम: सीमैट एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग समय पर ही केंद्र पहुंचें. गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. प्रतिबंधित वस्तुएं: मोबाइल, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, बैग और कोई भी कागज (एडमिट कार्ड के अलावा) अंदर ले जाना मना है. रफ वर्क: रफ काम के लिए सेंटर पर ही कागज और पेन/पेंसिल उपलब्ध कराए जाएंगे, जो परीक्षा के बाद वापस जमा करने होंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस: सेंटर पर आपकी फोटो और उंगलियों के निशान लिए जाएंगे, इसलिए हाथों पर मेहंदी या स्याही न लगाएं.About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 24, 2026, 11:42 IST

1 hour ago
