CTET 2026: सीटीईटी एडमिट कार्ड के लिए काउंटडाउन शुरू, 8 फरवरी को है परीक्षा, ctet.nic.in पर देखें अपडेट

1 hour ago

Last Updated:January 24, 2026, 08:04 IST

CTET 2026 Admit Card: सीबीएसई सीटीईटी 2026 परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दी गई है. सीटीईटी एडमिट कार्ड भी जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. सीटीईटी परीक्षा 08 फरवरी 2026 को होगी.

CTET एडमिट कार्ड के लिए काउंटडाउन शुरू, 8 फरवरी को है परीक्षाCTET 2026: सीटीईटी एडमिट कार्ड अगले कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है

नई दिल्ली (CTET 2026 Admit Card). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2026 की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी बेसब्री से सीटीईटी 2026 एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई ने हाल ही में सीटीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी. सीटीईटी 2026 एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट्स ctet.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

सीटीईटी परीक्षा उन सभी अभ्यर्थियों के लिए एंट्री गेट की तरह है, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं. CTET न केवल आपकी शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करता है, बल्कि केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS) और केंद्र सरकार के अन्य स्कूलों में आवेदन करने के लिए अनिवार्य पात्रता भी प्रदान करता है. जानिए सीटीईटी एडमिट कार्ड कब तक आएगा, परीक्षा का समय क्या रहेगा और इसे पास करने के बाद नौकरी की क्या संभावनाएं हैं.

CBSE CTET 2026: सीटीईटी एडमिट कार्ड कब तक आ सकता है?

सीबीएसई के पिछले रुझानों और ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, CTET 2026 का फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक दो दिन पहले यानी 5 या 6 फरवरी 2026 को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होगा. हालांकि, सीटीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप 23 जनवरी को जारी कर दी गई है. इससे उम्मीदवारों को अपने परीक्षा शहर की डिटेल मिल गई है. अभ्यर्थी ध्यान दें कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

सीटीईटी 2026 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे नीचे लिखे स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं-

सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें. होमपेज पर Download Admit Card: CTET Feb 2026 लिंक पर क्लिक करें. अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. वहां दिया गया सिक्योरिटी पिन एंटर करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें. सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे डाउनलोड करके फ्यूचर रेफरेंस के लिए 2 प्रिंटआउट निकाल लें.

सीटीईटी परीक्षा कब और कितने बजे होगी?

सीटीईटी परीक्षा एक ही दिन में दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी:

सीटीईटी पेपर 1- कक्षा 1 से 5 के लिए: दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12.30 बजे है.

सीटीईटी पेपर 2- कक्षा 6 से 8 के लिए: सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7.30 बजे है.

सीटीईटी पास करने के बाद कहां मिलेगी नौकरी?

सीटीईटी सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद शिक्षक के तौर पर नीचे बताए गए प्रमुख स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं:

केंद्रीय विद्यालय (KVS): देशभर के केवीएस स्कूलों में पीआरटी और टीजीटी पदों के लिए आवेदन. नवोदय विद्यालय (NVS): आवासीय स्कूलों में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका. सेना स्कूल (Army Public Schools): सैन्य क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में भर्ती. प्राइवेट स्कूल: दिल्ली-NCR और अन्य बड़े शहरों के टॉप प्राइवेट स्कूल CTET क्वॉलिफाइड उम्मीदवारों को प्राथमिकता और बेहतर सैलरी देते हैं. राज्य सरकार की भर्तियां: कई राज्य (जैसे दिल्ली की DSSSB) CTET स्कोर के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हैं.

सीटीईटी 2026 परीक्षा से जुड़े अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर ही चेक करें. अन्य इनफॉर्मल सोर्सेस से मिलने वाले अपडेट्स पर भरोसा न करें.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 24, 2026, 08:04 IST

homecareer

CTET एडमिट कार्ड के लिए काउंटडाउन शुरू, 8 फरवरी को है परीक्षा

Read Full Article at Source