Last Updated:December 18, 2025, 08:24 IST
CAG संजय मूर्ति ने DBT की खामियों पर बात की है. (फाइल फोटो/PTI)CAG News: कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया यानी CAG ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम की मौजूदा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. CAG संजय मूर्ति ने कहा कि अनिवार्य चेक एंड बैलेंस यानी छानबीन के बिना ही लाभार्थियों के खाते में हजारों करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं. CAG ने इसके लिए वीक डेटा इंटीग्रेशन और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के आभाव को जिम्मेदार बताया है. बता दें कि अनेकों सरकारी स्कीम्स के तहत लाखों-करोड़ों लोगों के बैंक अकाउंट्स में DBT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. CAG ने अब इसी DBT की खामियों पर चिंता जताई है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Nagpur,Maharashtra
First Published :
December 18, 2025, 08:24 IST

11 hours ago
