Last Updated:January 12, 2026, 10:14 IST
भारत में 8.5 करोड़ की पड़ने वाली स्लीपर वंदेभारत पोलैंड, जापान जैसे देशों में कितने की पड़ती है क्योंकि इन देशों में सेमी हाई स्पीड ट्रेनें लंबे समय से चल रही हैं, जबकि देश में पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी.
देश की स्लीपर वंदेभारत विदेशों की तुलना में 30 फीसदी तक सस्ती है.नई दिल्ली. देश की पहली स्लीपर वंदेभारत ट्रेन चलने को तैयार है. ट्रेन के दो रेक बनकर रेडी है. सभी तरह के ट्रायल और सीआरएस की मंजूरी भी मिल चुकी है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन को विश्व की सबसे बेहतर ट्रेनों में एक बताया है, जिसकी लागत मेट्रो से भी कम है. भारत में 8.5 करोड़ की पड़ने वाली स्लीपर वंदेभारत पोलैंड, जापान जैसे देशों में कितने की पड़ती है क्योंकि इन देशों में सेमी हाई स्पीड ट्रेनें लंबे समय से चल रही है, जबकि देश में पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी.
वंदेभारत स्लीपर पूरी तरह से स्वदेसी है. रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का बड़े रूप में निर्यात करेगा. इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है. इसकी वजह से विश्व की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसकी लागत भी कम होगी.
अभी मेट्रो से कितनी सस्ती है
मौजूदा समय मेट्रो के एक कोच लागत करीब 10 करोड़ आती है, जबकि स्लीपर वंदेभारत को एक कोच केवल 8.5 करोड़ में तैयार हो रहा है. इस तरह देश के तमाम शहरों के अंदर दौड़ने वाली मेट्रो से स्लीपर के कोच सस्ते हैं.
मेल-एक्सप्रेस कोच की लागत कितनी
एक्सप्रेस ट्रेन के एक सामान्य या स्लीपर कोच की लागत करीब 2 करोड़ रुपये आती है, जबकि एसी कोच 2.8 से 3 करोड़ रुपए के बीच आती है. क्योंकि वंदेभारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, इसलिए लागत अधिक आती है.
विदेशों में कोच कितने का
पोलैंड, इटली, स्वीट्जरलैंड या यूरोप के अन्य देशों की बात की जाए, वहां पर सेमी हाई स्पीड जिसकी स्पीड 250 किमी. प्रति घंटे तक जाती है, लागत 12 से 15 करोड़ के बीच आती है. जापान में सेमी-हाई स्पीड वेरिएंट प्रति कोच 10-20 करोड़ रुपये या ज्यादा के होते हैं. जापान के सेमी-हाई स्पीड (200-250 किमी. स्पीड) वाले प्रति कोच 15 करोड़ के आसपास आते हैं. इस तरह भारत में बनने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट के कोच यानी वंदेभारत स्लीपर दूसरे देशों के मुकाबले सस्ते हैं. यही वजह है कि भविष्य में सेमी हाई स्पीड ट्रेन के निर्यात होने की बड़ी संभावना है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 12, 2026, 10:12 IST

1 hour ago
