Last Updated:September 30, 2025, 10:05 IST
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की 2023 की रिपोर्ट में दिल्ली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ अपराधों में देश में सबसे आगे रही. इसके अलावा अपहरण, चोरी और साइबर अपराधों के मामलों में भी राजधानी में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

NCRB Report 2023: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने साल 2023 की अपनी ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में दिल्ली की तस्वीर बेहद चिंताजनक है. देश के 19 बड़े महानगरों में दिल्ली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ अपराध के मामलों में सबसे ऊपर रही. NCRB के आंकड़े बताते हैं कि 2022 की तुलना में 2023 में अपराध के मामलों में 8% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले तीन वर्षों में यह बढ़त 11% तक पहुंच गई है.
देश में लगातार बढ़ रहा क्राइम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में आईपीसी अपराधों के तहत 3,24,257 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2022 में यह संख्या 3,00,429 थी. विशेष कानूनों और स्थानीय अधिनियमों के तहत भी मामले बढ़कर 20,006 हो गए, जो 2022 (19,845) और 2021 (14,485) से अधिक हैं. वहीं, इसी साल 506 हत्याएं हुईं, जिनमें 524 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा 1,654 डकैती, 4,405 चोरी और 204 ब्लैकमेलिंग के मामले सामने आए. हिट-एंड-रन जैसी घटनाओं के 697 मामले दर्ज हुए, जिनमें 794 लोग प्रभावित हुए.
12,324 मासूम अब भी लापता
बच्चों के लापता होने का मुद्दा दिल्ली में बेहद गंभीर है. साल 2023 में 6,284 बच्चे लापता हुए, जिनमें से कई अब तक नहीं मिले हैं. NCRB के अनुसार अब तक कुल 12,324 बच्चे ऐसे हैं जो लापता हैं और अभी तक खोजे नहीं जा सके. हालांकि पुलिस ने 2023 में 6,972 बच्चों को ढूंढा था. कुल मिलाकर 24,623 लोग लापता हुए, जबकि पुलिस ने 29,140 लोगों को ढूंढ निकाला.
अपराध के मामले में दिल्ली टॉप पर
महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले में भी दिल्ली सबसे ऊपर रही है. NCRB डेटा के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ 13,366 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि मुंबई में 6,025 और बेंगलुरु में 4,870 मामले सामने आए. बुजुर्गों पर अपराधों में दिल्ली में 1,361 मामले दर्ज हुए, इसके बाद बेंगलुरु (649) और मुंबई (518) रहे. बच्चों के खिलाफ भी दिल्ली में सबसे ज्यादा 7,731 मामले दर्ज हुए, जबकि मुंबई में 3,110 और बेंगलुरु में 1,982 रहे. इतना ही नहीं, नाबालिगों द्वारा अपराध करने के मामलों में भी दिल्ली सबसे आगे रही, जहां 2,278 मामले दर्ज हुए.
साइबर क्राइम में बेंगलुरु सबसे ऊपर
अपहरण और किडनैपिंग के मामलों में भी दिल्ली सबसे ऊपर है. यहां अपहरण और किडनैपिंग के 5,681 मामले सामने आए हैं. वहीं, साइबर क्राइम में दिल्ली 10वें स्थान पर रही, जबकि बेंगलुरु 17,631 मामलों के साथ सबसे ऊपर रहा. आर्थिक अपराधों में दिल्ली चौथे स्थान पर रही, जहां 4,580 मामले दर्ज हुए, जबकि मुंबई (6,476) इस लिस्ट में सबसे आगे रही.
विदेशियों के खिलाफ अपराधों में भी हुई बढ़ोत्तरी
हालांकि, विदेशियों से जुड़े अपराधों में 2023 में गिरावट देखी गई. इस दौरान विदेशियों द्वारा किए गए अपराधों के 130 मामले दर्ज हुए, जो 2022 (256) और 2021 (322) से कम हैं. वहीं, विदेशियों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई और इसके 63 मामले दर्ज हुए, जो 2022 (40) और 2021 (27) से ज्यादा हैं. इसके अलावा, मानव तस्करी के 117 मामले सामने आए, जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हैं.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 30, 2025, 10:02 IST