Diwali Bonus Best uses: दिवाली के बोनस को कैसे करें खर्च, जानें ये 5 स्मार्ट तरीके

5 days ago

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिवाली पर मिलने वाले बोनस को आप कई जरूरी कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन जरूरी कामों में आपके लोन पेमेंट से लेकर इमरजेंसी फंड की प्री-प्लानिंग तक शामिल हो सकती है। जानें अपने बोनस अमाउंट के सही इस्तेमाल के लिए परफेक्ट स्मार्ट टिप्स।

1. लोन का प्रीपेमेंट

दिवाली बोनस को यूंही खर्च में न उड़ाकर अगर आपने कोई लोन लिया है, तो अपने बोनस अमाउंट को उसके प्रीपेमेंट के लिए यूज कर सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि इससे आपका प्रिंसिपल अमाउंट यानी मूल रकम कम हो जाएगी और आप थोड़ा हल्के होकर दिवाली को सेलिब्रेट कर पाएंगे।

2. इन्वेस्ट इन फिक्स्ड डिपॉजिट

अगर आपको बोनस में अच्छा अमाउंट मिला है तो आप इसे एफडी में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसपर आपको इंटरेस्ट मिलेगा जिससे आपकी रकम समय के साथ और भी बढ़ेगी।

3. इमरजेंसी फंड

इमरजेंसी कभी बताकर नहीं आती, इसलिए ऐसे समय के लिए हमेशा एक इमरजेंसी फंड तैयार रखें। सो इस अमाउंट को इमरजेंसी फंड के लिए रख सकते हैं।

4. गोल्ड में इन्वेस्ट

गोल्ड में इन्वेस्ट करने से आपका शौक भी पूरा होगा और समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ेगी, फिर धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ भी होता है।

5. घर का डाउन पेमेंट

अगर आप घर या कोई प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो बोनस अमाउंट से उसका डाउन पेमेंट कर दें। दिवाली पर रियल एस्टेट डेवलपर्स भी ढेरों ऑफर्स लेकर आते हैं। तो धनतेरस पर डाउन पेमेंट कर नया घर बुक कर दें।

Read Full Article at Source