इस दिवाली हमारे हैंडसम हंक्स के लिए आउटफिट्स में हैं 5 बेस्ट सजेशंस

5 days ago
इस दिवाली हमारे हैंडसम हंक्स के लिए आउटफिट्स में हैं 5 बेस्ट सजेशंस

By: Ruchi D Sharma | Updated Date: Thu, 24 Oct 2024 16:20:59 (IST)

दिवाली में खुद को डिफरेंट दिखाने के लिए हैंडसम हंक्स के बीच भी जबरदस्त कॉम्पटीशन रहता है। आप भी इस कॉम्पटीशन में खुद को बेस्ट प्रूव करना चाहते हों, तो सेलिब्रिटी अंदाज में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 बेस्ट सजेशंस।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिवाली आउटफिट्स के सजेशन में आपके लिए यूं तो कई बेस्ट ऑप्शंस मौजूद हैं, पर हम आपके लिए लेकर आए हैं सिलेक्टिव 5 ट्रेंडी वन्स। फिर देर किस बात की, इनमें खुद को इमैजिन कर फाइनल कर लें इस बार का अपना दिवाली लुक और कर दें उस आउटफिट को अभी ऑर्डर।

1 - कार्तिक स्टाइल
कार्तिक आर्यन का स्टाइल आपके फेवरेट लिस्ट में है, तो आप भी उनकी तरह बंद गले वाले कुर्ते को इस बार ट्राय कर सकते हैं या फिर जैकेट के साथ कुर्ता ट्राय करना है तो उनका ब्लैक आउटफिट वाला अवतार भी बेस्ट च्वाइस हो सकता है।

2 - राजकुमार राव स्टाइल
फ्री स्टाइल कुर्ते के साथ आप भी कंफर्ट जोन में रहते हुए ट्रेंडी दिखना चाहते हैं, तो राजकुमार राव का सलवार विद धारीदार कुर्ता भी आपको ऑसम लुक देगा।

3 - सिद्धार्थ मल्होत्राज कूल लुक
कुछ थ्रेड वर्क के साथ सिंपल लुक में जाना चाहें, तो सिद्धार्थ के लुक से इंस्पायर्ड हो सकते हैं और फेस्टिव वाइब्स के साथ खुद को सजा सकते हैं।

4 - रोहित सराफ स्टाइल
जो आपके लिए लेकर आए हैं ट्रेंडी मिरर वर्क पर ऑइकॉनिक डेमो। सो इस लुक के साथ आप खुद को दिवाली पार्टी पर डिफरेंट दिखा सकते हैं।

5 - नवाब स्टाइल
कुछ नवाबी बट कुर्ता विद धोती ट्राय करना है, तो सैफ के लुक तो डेफनेटली आपके लिए बेस्ट पीस होगा।

Read Full Article at Source