Donald Trump Nobel Prize: अभी ऐलान भी नहीं हुआ और नेतन्याहू ने ट्रंप को पहना दिया नोबेल पुरस्कार, कहा- वह हकदार हैं

4 hours ago

Israel-US Relationship: मेडिसिन, कैमिस्ट्री, फिजिक्स और साहित्य के नोबेल पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. अब सबकी निगाहें नोबेल के शांति पुरस्कार पर है, जिसे पाने की बीन ना जाने कितनी बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बजा चुके हैं. शांति पुरस्कार का ऐलान होना बाकी है. लेकिन उससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री ने एक AI तस्वीर पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है, जिसमें वह डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल का शांति पुरस्कार पहना रहे हैं.

इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप के गले में शांति का नोबेल पुरस्कार नजर आ रहा है और उनके बगल में बेंजामिन नेतन्याहू खड़े हैं. पीछे लोग तालियां बजा रहे हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- डोनाल्ड ट्रंप को दो नोबेल का शांति पुरस्कार, वह इसके हकदार हैं. 

Give @realDonaldTrump the Nobel Peace Prize - he deserves it! pic.twitter.com/Hbuc7kmPt1

Add Zee News as a Preferred Source

— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 9, 2025

Read Full Article at Source