Last Updated:November 26, 2025, 08:17 IST
Today LIVE: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रक्षा खडसे ने आरोप लगाया कि उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में उनके घर के क्षेत्र मुकताईनगर विधानसभा सीट पर शिवसेना कार्यकर्ता लोगों को डराने-धमकाने का ...और पढ़ें

Today LIVE: दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. (फाइल फोटो/PTI)
Today LIVE: देश की राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. पटेल नगर थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फायरिंग करनी शु्रू की तो पुलिस की तरफ से भी इसका जवाब दिया गया और दोनों तरफ गोलियां चलीं. एनकाउंटर में बदमाश मेहताब गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश मेहताब मर्डर के केस में वांटेड चल रहा था. पटेल नगर थाने की पुलिस ने जैसे ही बदमाश मेहताब को रुकने का इशारा किया, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में मेहताब को गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती करया गया है. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में ऑपरेशन कवच 11 को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए 166 गिरफ्तारियां और बड़ी रिकवरी की गई है.
उत्तराखंड में एक बांग्लादेशी महिला हिन्दू नाम के साथ रह रही थी. अब आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. देहरादून पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो भारत में नकली कागज़ात और एक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके अवैध रूप से रह रही थी. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी, जो फर्जी पहचान के साथ रहने वाले लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है, उसके दौरान 28 साल की बबली बेगम को पकड़ा गया. वह देहरादून के पटेलनगर इलाके में भूमि शर्मा के नाम से रह रही थी. पुलिस के अनुसार, हिरासत में पूछताछ के दौरान बबली बेगम (जो बांग्लादेश के गैबांदा जिले की रहने वाली है) ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थी. अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद वह 2021 में देहरादून पहुंची. उसने कहा कि 2022 में उसने देहरादून के एक व्यक्ति से शादी की और भूमि शर्मा नाम से नकली भारतीय दस्तावेज़ बनवा लिए.
आंध्र प्रदेश बनेंगे 3 जिले
आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन नए जिले बनाने का फैसला किया है. इससे राज्य में जिलों की कुल संख्या 29 हो जाएगी. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मरकापुरम, मदनपल्ले और पोलावरम जिलों के प्रस्ताव वाले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिशों को मंजूरी दे दी. अनकापल्ली जिले में नक्कापल्ली, प्रकाशम जिले में अडांकी, मदनपल्ले में पीलेरू, नंद्याला जिले में बनगनपल्ले और सत्यसाई जिले में मदकासिरा समेत पांच नए रेवेन्यू डिवीजन बनाने का भी फैसला लिया गया. बैठक में कुरनूल जिले के अडोनी मंडल को बांटकर एक नया पेड्डाहरिवनम मंडल बनाने का भी फैसला किया गया. रामपचोदवरम और चिंटूरू रेवेन्यू डिवीजन पोलावरम जिले के अंदर आएंगे. रामपचोदवरम जिले का हेडक्वार्टर होगा. मरकापुरम जिला येर्रागोंडापलेम, मरकापुरम, कनिगिरी और गिड्डालुरु रेवेन्यू डिवीजन के साथ बनेगा. मदनपल्ली जिला मदनपल्ली, पुंगनुरु और पीलेरू रेवेन्यू डिवीजन के साथ बनेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 08:17 IST

24 minutes ago
