महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले के एक बयान ने देश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. पटोले ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने समाज के वंचित और दलित वर्ग के उत्थान के लिए काम किया था और आज वही काम राहुल गांधी कर रहे हैं.पटोले के इस बयान पर साधु-संतों और बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई है. जगतगुरु रामभद्राचार्य ने इस तुलना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सूरज और जुगुनू की तुलना कभी नहीं हो सकती. उन्होंने इसे चाटुकारिता बताया और कहा कि भगवान श्रीराम की तुलना किसी भी राजनीतिक नेता से नहीं की जा सकती.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

