ECI Conference On Democracy: दिल्ली में जुटे नेपाल-श्रीलंका सहित 70 देशों के प्रतिनिधि, बांग्लादेश को नहीं मिला आमंत्रण

2 hours ago

Last Updated:January 21, 2026, 10:05 IST

ECI Conference On Democracy: दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट 2026 शुरू हो रहा है. इसमें 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं. पड़ोसी देश श्रीलंका और नेपाल को आमंत्रण मिला है लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान इससे बाहर हैं.

दिल्ली आए नेपाल-श्रीलंका सहित 70 देश के प्रतिनिधि, बांग्लादेश को आमंत्रण नहींसम्मेलन की अध्यक्षता चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार करेंगे.

ECI Conference On Democracy: भारत का चुनाव आयोग बुधवार से दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट 2026 की शुरुआत कर रहा है. यह भारत द्वारा लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में आयोजित अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन है. सुबह 10 बजे शुरू होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे. इसमें 70 देशों से लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञ और विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश को आमंत्रण नहीं मिला है.

भारत इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का फोकस लोकतंत्र को मजबूत बनाने, चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचार लाना, सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और वैश्विक चुनावी चुनौतियों पर होगा. तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र, ईएमबी लीडर्स प्लेनरी, वर्किंग ग्रुप मीटिंग्स और 36 थीमेटिक सेशंस शामिल हैं. इन सेशंस में 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEOs) नेतृत्व करेंगे, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का सहयोग मिलेगा. आईआईटी, आईआईएम, एनएलयू और आईआईएमसी जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ भी चर्चा में भाग लेंगे.सम्मेलन में ECI की डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINET का लॉन्च होगा, जो चुनाव संबंधी सभी जानकारी और सेवाओं का एक स्टॉप पॉइंट होगा.

‘इंडिया डिसाइड्स’ की स्क्रीनिंग होगी

साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव पर आधारित डॉक्यू-सीरीज ‘इंडिया डिसाइड्स’ की स्क्रीनिंग भी होगी. एक प्रदर्शनी में भारत की चुनावी प्रक्रियाओं, तकनीकी नवाचारों और मतदाता सूची प्रबंधन की झलक दिखाई जाएगी. ईसीआई 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें भी करेगा, ताकि वैश्विक ईएमबी के साथ सहयोग बढ़ाया जा सके. सम्मेलन में मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर विशेष जोर रहेगा. चुनाव आयोगद वर्तमान में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया चला रहा है, जिसके बीच यह वैश्विक मंच पर मतदाता सूची को शुद्ध और विश्वसनीय बनाने के महत्व को 70 देशों के सामने रखेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देगा और लोकतंत्र को अधिक समावेशी, शांतिपूर्ण और लचीला बनाने की दिशा में कदम है.

हालांकि, सम्मेलन में बांग्लादेश को आमंत्रण नहीं दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और लोकतंत्र की स्थिति को देखते हुए ईसीआई ने इसे आमंत्रित नहीं किया. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के तहत 12 फरवरी 2026 को चुनाव प्रस्तावित हैं, लेकिन अवामी लीग पर प्रतिबंध और राजनीतिक दमन के आरोपों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी वैधता पर सवाल उठ रहे हैं. चुनाव आयोग के इस फैसले को लोकतंत्र और चुनावी मानकों की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

January 21, 2026, 10:00 IST

homenation

दिल्ली आए नेपाल-श्रीलंका सहित 70 देश के प्रतिनिधि, बांग्लादेश को आमंत्रण नहीं

Read Full Article at Source