E-Waste Management Rules: अब तक घरों से कचरा गाड़ी में गीला और सूखा कचरा ही डाला जाता था, लेकिन अब इसमें ई-वेस्ट यानी इलेक्ट्रॉनिक कचरे को भी शामिल किया जा रहा है. ई-वेस्ट में पुराने मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, बैटरी, टीवी, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान आते हैं. यह कचरा सामान्य कचरे से अलग होता है, क्योंकि इसमें मौजूद रसायन पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इसी कारण नगर निकाय अब ई-वेस्ट को अलग से इकट्ठा करने की व्यवस्था कर रहे हैं. सही तरीके से ई-वेस्ट संग्रह और रीसाइक्लिंग से न सिर्फ पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि कीमती धातुओं का दोबारा उपयोग भी संभव होगा. इसलिए जरूरी है कि लोग ई-वेस्ट को अलग पहचानें और तय नियमों के अनुसार ही निपटान करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। राजस्थान की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

1 hour ago

