Last Updated:May 11, 2025, 11:39 IST
Bharat Pakistan Ceasefire Ground Report : भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने वादाखिलाफी कर ड्रोन अटैक और गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. तो चलिये जानते हैं जम्मू-कश्मीर से लेकर राज...और पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब सीमावर्ती इलाकों में शांति है.
हाइलाइट्स
भारत के साथ सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक और गोलीबारी की.भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में हालात सामान्य हैं.भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को सीजफायर हो गया. हालांकि पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों बाद वादाखिलाफी करते हुए सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन अटैक और गोलीबारी कर दी. भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की इस चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद पाकिस्तान अब शांत बैठा लग रहा है. जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से सटे सीमावर्ती इलाके में हालात अब सामान्य दिख रहे हैं. के पुंछ, उधमपुर और राजस्थान के बाड़मेर में स्थिति शांतिपूर्ण रही.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू शहर में शनिवार रात से रविवार सुबह तक हालात सामान्य रहे. यहां किसी भी तरह की गोलीबारी या ड्रोन एक्टिविटी की सूचना नहीं है. हालांकि, जम्मू के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी में काफी नुकसान हुआ है. यहां एक पूरा घर ध्वस्त हो गया, और कई मवेशी मारे गए.
डल झील पर सन्नाटा
श्रीनगर में शनिवार रात 8:30 से 9:30 तक लगातार ड्रोन से हमले की कोशिश की गई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इसके बाद श्रीनगर में डल झील के पास का माहौल शांत नजर आया.
रविवार सुबह डल झील का नजारा एकदम शांत था, जहां सन्नाटा पसरा था. यहां खड़े एक ऑटो चालक ने बताया कि उसने देर रात तक धमाके की आवाजें सुनीं. वह बताते हैं कि इस गोलीबारी की वजह से उसका धंधा चौपट हो गया है. यहां एक टूरिस्ट भी मिले, जिन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान ने धोखा दिया, और उसे वैसा ही जवाब मिला.
‘पाकिस्तान को डोज़ देते रहना चाहिए’
जम्मू के एक बाजार में लोगों ने खुलकर पाकिस्तान की वादाखिलाफी पर नाराज़गी जताई. यहां दुकानदारों और आम लोगों का कहना था कि पाकिस्तान हमेशा धोखा देता है और उस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता. लोगों ने कहा, ‘पाकिस्तान झूठा है, उसे डोज़ देते रहना चाहिए. मोदी जी बेस्ट पीएम हैं. सेना ने बहुत अच्छा काम किया है.’
जैसलमेर में दिखा देशभक्ति का जज़्बा
सीजफायर के बाद जैसलमेर में भारतीय सेना की सफलता का जश्न देखने को मिला. यहां सोनार किले के बाहर आम लोगों ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की. लोगों ने कहा कि जिस तरह सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में मार गिराया और एयरबेस को टारगेट कर ध्वस्त किया, उससे पाकिस्तान सरेंडर की स्थिति में पहुंच गया.
यहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी, जो पाकिस्तान की चाल से नाराज नजर आईं. उनका कहना था कि पाकिस्तान सीजफायर के लायक नहीं है, उसे बड़ा सबक सिखाना चाहिए. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भारतीय सेना और पीएम मोदी की शानदार रणनीति का नतीजा बताया.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा ने लड़ाई खत्म होने की उम्मीद जरूर जगाई थी, लेकिन पाकिस्तान के रवैये ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शांति के लिए सिर्फ भारत की इच्छा काफी नहीं. सीमापार से हो रही आतंकी गतिविधियों और लगातार हो रहे उल्लंघनों को देखते हुए जनता अब निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रही है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और उसके बाद भारतीय सेना के पराक्रम ने यह भरोसा जरूर बढ़ाया है कि भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक नीति पर आगे बढ़ रहा है. देश की जनता सरकार और सेना के साथ खड़ी है- सतर्क, जागरूक और पूरी तरह तैयार.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir