Live now
Last Updated:May 12, 2025, 08:46 IST
CBSE Results 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड ने अपनी रिजल्ट वेबसाइट results.cbse.nic.in पर मार्क्स अपलोड ...और पढ़ें

CBSE Results 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है
नई दिल्ली (CBSE Results 2025 LIVE Updates): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मार्च में और 12वीं की अप्रैल में खत्म हो गई थीं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे.
पिछले 2 सालों में सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 12 और 13 मई को घोषित किया गया था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही सीबीएसई रिजल्ट जारी कर सकता है. आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले नोटिफिकेशन या सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना देता है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही सीबीएसई के एक्स अकाउंट पर भी सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?
सीबीएसई रिजल्ट 2025 लाइव: इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच हुई थी. 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी.
CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई की किन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही उसे इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक करने की सुविधा मिलेगी.
1- cbse.gov.in
2- cbse.nic.in
3- cbseresults.nic.in
4- results.cbse.nic.in
CBSE 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल सीबीएसई इंटर का रिजल्ट कैसा रहा था?
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट का सार-
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 का कुल पास परसेंटेज 87.98% था.
लड़कियों का पास परसेंटेज: 91.52%
लड़कों का पास परसेंटेज: 85.12%
ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास परसेंटेज: 50%
2024 में 16,21,224 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,26,420 पास हुए थे. त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने 99.91% के साथ सर्वोच्च पास परसेंटेज दर्ज किया था.
CBSE 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल सीबीएसई हाईस्कूल का पास परसेंटेज कितना रहा था?
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: पिछले साल यानी 2024 का 10वीं रिजल्ट ऐसा रहा था:
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 का कुल पास परसेंटेज 93.60% था.
लड़कियों का पास परसेंटेज: 94.75%
लड़कों का पास परसेंटेज: 92.71%
ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास परसेंटेज: 91.30%
22,38,827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 20,95,467 पास हुए थे.
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट कहां चेक कर सकते हैं?
CBSE 10th 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा. इसके साथ ही एसएमएस, उमंग और डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा मिलेगी.
CBSE Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट एक साथ आएगा?
सीबीएसई रिजल्ट 2025 लाइव: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी होने की संभावना है. हालांकि बोर्ड ने इस पर भी कोई जानकारी नहीं दी है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर चेक करते रहें.
CBSE Board Result 2025 LIVE: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट क्या है?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 LIVE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई रिजल्ट 2025 पर कोई ताजा अपडेट नहीं दिया है. बस पिछले 2 सालों की डेट्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते घोषित किया जा सकता है.