भोले बाबा को जल चढ़ाने का है मन, दिल्ली सरकार ने कर दिया इंतजाम, आसान होगा काम

5 hours ago

Last Updated:July 01, 2025, 13:19 IST

Kanwar Yatra: दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट बैठक में कांवर शिविर आयोजन को लेकर कुछ खास फैसले लिए गए हैं. इन फैसलों में एक फैसला सिंगल विंडो सिस्‍टम लागू करना भी है.

भोले बाबा को जल चढ़ाने का है मन, दिल्ली सरकार ने कर दिया इंतजाम, आसान होगा काम

हाइलाइट्स

दिल्‍ली सरकार ने कांवर शिविर के लिए किए खास इंतजाम.अब कांवड़ शिविर की परमीशन के लिए नहीं लगाने होंगे चक्‍कर.एक ही जगह पर मिलेगी अब सभी विभागों की परमीशन.

Kanwar Yatra 2025: भगवान शिव के भक्तों के लिए हर साल आयोजित होने वाला कांवड़ मेला इस बार कुछ खास होने जा रहा है. जी हां, कांवड़ यात्रा 2025 को आसान, सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ अहम कदम उठाए हैं. इन्‍हीं कदमों एक कदम एकल खिड़की प्रणाली (Single Window System) शुरू करना भी है. दिल्‍ली सरकार का यह फैसला कांवड़ समितियों और भक्तों के लिए किसी बड़े उपहार से कम नहीं है.

उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है. इन फैसलों का मकसद बिना किसी रुकावट के शानदार तरीके से कांवड़ शिविरों का आयोजन करना है. दिल्‍ली सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों और निर्देशों का सख्ती से पालन करें. तो आइए, जानते हैं क्या है इस बार का खास प्लान.

आवेदन प्रक्रिया बनी आसान
कांवड़ समितियों के लिए अच्छी खबर यह है कि शिविर के लिए आवेदन 30 जून से 5 जुलाई 2025 तक हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. ये आवेदन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लिए जाएंगे. आवेदन ऑनलाइन गूगल फॉर्म के जरिए जमा होंगे, जिसका लिंक सभी जिलाधिकारियों के पास उपलब्ध है. समितियों को सलाह दी गई है कि वे कैबिनेट के नियमों के मुताबिक ही आवेदन करें, ताकि कोई दिक्कत न हो.

अब एक ही जगह सारी मंजूरी
दिल्‍ली सरकार ने इस बार सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है. हर जिले में जिलाधिकारी अपने अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) के नेतृत्व में इस सिस्टम को लागू करेंगे. इसका मतलब है कि शिविर के लिए जरूरी सभी अनुमतियां और एनओसी (No Objection Certificate) एक ही जगह से मिलेंगी. दिल्‍ली सरकार का अफसरों को स्‍पष्‍ट निर्देश दिए हैं कि आवेदन जमा करने के 72 घंटे के अंदर कार्रवाई पूरी हो जाए.

नोडल अधिकारी रखेंगे नजर
हर जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो आवेदनों की निगरानी करेगा और समितियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करेगा. यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी काम अटके नहीं और शिविर समय पर शुरू हो सकें. साथ ही, कांवड़ शिविरों को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, जल बोर्ड, नगर निगम, डीडीए, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, बिजली, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसपोर्ट जैसे सभी जरूरी विभागों को एक साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा और व्यवस्था पर जोर
जिलाधिकारी इन विभागों के साथ नियमित बैठक करेंगे, ताकि मंजूरियां समय पर मिलें और भक्तों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. समितियों को सीसीटीवी कैमरे जैसी जरूरी व्यवस्थाएं करनी होंगी, जिनकी जांच जिलाधिकारी करेंगे. अगर कोई कमी पाई गई, तो इसका असर उपयोगिता प्रमाण पत्र (UC) पर पड़ सकता है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

homedelhi

भोले बाबा को जल चढ़ाने का है मन, दिल्ली सरकार ने कर दिया इंतजाम, आसान होगा काम

Read Full Article at Source