Last Updated:July 01, 2025, 13:14 IST
Delhi Vehicle Ban: दिल्ली में 15 साल पुरानी मर्सिडीज़ कार पेट्रोल भरवाने पर सीज कर ली गई. ANPR कैमरे ने गाड़ी की उम्र की पुष्टि की और ट्रांसपोर्ट टीम ने कार्रवाई की. पुरानी गाड़ियों पर सख्त बैन लागू है.

आश्रम चौक पर पेट्रोल पंप पहुंची 15 साल पुरानी मर्सिडीज़ कार को तुरंत सीज कर लिया गया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन के नियम का सख्ती से पालन शुरू हो गया है. आज सुबह दक्षिण दिल्ली के आश्रम चौक में एक पंप पर 15 साल पुरानी मर्सिडीज़ कार पेट्रोल भरवाने के लिए आई, तो उसे तुरंत सीज कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही वाहन पेट्रोल पंप पर पहुंचा, वहां लगे ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे ने उसे स्कैन किया और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन वर्ष की पुष्टि होने के बाद ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट टीम को अलर्ट भेजा गया. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर डंपिंग यार्ड भिजवा दिया.
‘सिर्फ घर ले जाने के लिए भरवाना चाहते थे पेट्रोल’
गाड़ी के मालिक का कहना है कि वह मर्सिडीज़ को कहीं चलाने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ घर में पार्क करने के लिए पेट्रोल भरवाना चाहते थे. लेकिन नियमों की सख्ती के चलते उन्हें कोई राहत नहीं मिली.
दरअसल दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के मकसद से सख्त यातायात नियम लागू कर दिया गया है. राजधानी में 10 साल से अधिक पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही यदि कोई ऐसी गाड़ी ईंधन भरवाने की कोशिश करती है तो उसे जब्त किया जा सकता है.
पेट्रोल पंपों पर लगाए गए ANPR कैमरे हर आने-जाने वाली गाड़ी की नंबर प्लेट को स्कैन कर वाहन की उम्र की पुष्टि करते हैं. प्रतिबंधित वाहन दिखते ही ट्रांसपोर्ट विभाग को अलर्ट भेज दिया जाता है.
ट्रांसपोर्ट विभाग की सख्त चेतावनी
परिवहन विभाग ने साफ किया है कि पुरानी गाड़ियों को चलाने या ईंधन भरवाने की कोई छूट नहीं दी जाएगी. नियम का उल्लंघन करने वालों पर सीधी जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. विभाग का कहना है कि यह कदम प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छ वायु सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
इस नियम से दिल्ली में लाखों गाड़ियां प्रभावित हो सकती हैं. ऐसे वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि या तो वे अपनी पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराएं या फिर उन्हें राज्य से बाहर स्थानांतरित करें, जहां स्थानीय नियम इसकी अनुमति देते हों.
सुबह से ही पेट्रोल पंप पर चौकसी
मंगलवार सुबह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से तस्वीरें आईं, जहां आम जनता के लिए पेट्रोल पंपों पर नोटिस लगाए गए हैं. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें रात 12 बजे के बाद प्रशासन की ओर से निर्देश प्राप्त हो गए थे कि तय समय सीमा से पुरानी गाड़ियों को ईंधन नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा, ‘अब हम गाड़ियों की स्थिति और रजिस्ट्रेशन साल देखकर ही ईंधन भर रहे हैं. यदि कोई जबरदस्ती करता है तो उसके लिए हमें पुलिस की मदद लेने के लिए नंबर दिए गए हैं.’
ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने कहा, ‘दिल्ली सरकार के इस फैसले का सख्ती से पेट्रोल पंप पर पालन करवा रहे हैं. सुबह 6 बजे से ही ड्यूटी लगा दी गई है. लोकल थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हमारी मदद कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘तमाम पेट्रोल पंप पर कैमरे और हूटर लगा दिए गए हैं. अगर कोई तयशुदा पैमाने पर खरी न उतरती गाड़ी आती है तो कैमरा उसको डिटेक्ट कर लेता है, जिसके बाद ऑटोमेटिक हूटर बजने लग जाता है.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi