नई दिल्ली (CA Exam after 12th). कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन में बीकॉम, बीबीए, सीए या सीएस जैसे विकल्प चुनते हैं. इनमें से सीए परीक्षा पास कर पाना सबसे कठिन है. सीए परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में रखा गया है. इसे पास करने में कई सालों का वक्त लग जाता है. अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो 12वीं पास करते ही उसकी तैयारी में जुट जाएं.
सीए का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट है. 12वीं के बाद सीए बनने में आमतौर पर 4.5 से 5.5 साल लगते हैं. हालांकि ऐसा भी तभी होगा, जब आप सभी स्तरों की परीक्षाएं अपने पहले अटेंप्ट में पास कर लें (How to Become Chartered Accountant). सीए परीक्षा कोर्स को कई भागों में बांटा गया है. सीए बनने की तैयारी शुरू करने से पहले इसकी संरचना समझना जरूरी है. इससे सीए परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी.
How to Become CA: 12वीं के बाद सीए कैसे बनें?
12वीं के बाद सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए इसके कोर्स की पूरी प्रक्रिया नीचे समझ सकते हैं:
सीए फाउंडेशन (4-6 महीने)
12वीं के बाद रजिस्ट्रेशन और 4 महीने की पढ़ाई.
परीक्षा: मई या नवंबर में.
सीए रिजल्ट और अगले स्तर के लिए रजिस्ट्रेशन में 1-2 महीने एक्सट्रा लग सकते हैं.
सीए इंटरमीडिएट (9-12 महीने)
फाउंडेशन पास करने के बाद रजिस्ट्रेशन और 8 महीने की पढ़ाई.
परीक्षा: मई या नवंबर में.
अगर दोनों ग्रुप एक साथ पास करते हैं तो 9-10 महीने में पूरा हो जाता है.
आर्टिकलशिप (3 साल)
इंटरमीडिएट पास करने के बाद 3 साल की अनिवार्य प्रैक्टिकल ट्रेनिंग.
इस दौरान आप सीए फाइनल की तैयारी भी कर सकते हैं (आखिरी 6 महीने में परीक्षा दे सकते हैं).
आर्टिकलशिप के साथ-साथ GMCS और ITT जैसे कोर्स भी पूरे करने होते हैं.
सीए फाइनल (6-12 महीने)
आर्टिकलशिप के आखिरी 6 महीने में फाइनल परीक्षा दे सकते हैं.
तैयारी और परीक्षा पास करने में 6-12 महीने लगते हैं.
सीए रिजल्ट और ICAI मेंबरशिप प्रक्रिया में 1-2 महीने एक्सट्रा लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें- MBA के सबसे सस्ते कॉलेज, 2 लाख में मिलेगी डिग्री, 10 लाख से ज्यादा होगी सैलरी
CA Course Details: सीए बनने में कितना टाइम लगेगा?
न्यूनतम: 4.5 साल (अगर सभी परीक्षाएं पहली बार में पास हों और कोई देरी न हो).
औसत: 5-5.5 साल (स्टूडेंट्स को इंटरमीडिएट या फाइनल में एक से ज्यादा प्रयास लग सकते हैं).
अधिकतम: 7+ साल (अगर बार-बार फेल हो रहे हों या पढ़ाई में रुकावट हो).
12वीं के बाद सीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
12वीं के बाद सीए परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. जानिए सीए बनने की तैयारी कैसे करें-
1. समझें सीए कोर्स की संरचना
सीए कोर्स 3 स्तरों में होता है. यह कोर्स आईसीएआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा संचालित होता है. सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट, सीए फाइनल और आर्टिकलशिप यानी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही सीए बन सकते हैं.
2. सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन
योग्यता: किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास (कम से कम 50% अंक कॉमर्स स्ट्रीम के लिए, नॉन-कॉमर्स के लिए 55-60% ग्रेजुएशन स्तर पर जरूरी हो सकता है).
रजिस्ट्रेशन: ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन साल में दो बार (मई और नवंबर सत्र) किया जा सकता है.
फीस: लगभग 9,200 रुपये (परीक्षा शुल्क सहित). रजिस्ट्रेशन के बाद पढ़ाई करने के लिए 4 महीने का समय मिलता है.
यह भी पढ़ें- आर्ट्स से 12वीं के बाद करें नए जमाने के ये कोर्स, नौकरी की लग जाएगी लाइन
3. सीए फाउंडेशन की तैयारी कैसे करें?
सीए फाउंडेशन में 4 पेपर होते हैं:
प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ अकाउंटिंग (100 अंक, सब्जेक्टिव)
बिजनेस लॉ एंड बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंस (100 अंक, सब्जेक्टिव)
बिजनेस मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग एंड स्टैटिस्टिक्स (100 अंक, ऑब्जेक्टिव)
बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एंड कमर्शियल नॉलेज (100 अंक, ऑब्जेक्टिव)
तैयारी के टिप्स
ICAI स्टडी मटीरियल: सीए फाउंडेशन परीक्षा की तैयारी के लिए ICAI का स्टडी मटीरियल सबसे जरूरी है. इसे अच्छी तरह से पढ़ें.
कोचिंग या सेल्फ-स्टडी: अगर आपको गाइडेंस चाहिए तो किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में दाखिला ले सकते हैं. कोचिंग से कोर्स समय पर पूरा करने में मदद मिलती है. वहीं अगर आप डिसिप्लिन्ड हैं तो ICAI मटीरियल और ऑनलाइन रिसोर्सेस के साथ सेल्फ-स्टडी कर सकते हैं.
टाइम मैनेजमेंट: रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करें. हर विषय के लिए टाइम डिवाइड करें.
मॉक टेस्ट: ICAI की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें. ऑब्जेक्टिव पेपर्स में 1/4 अंकों की निगेटिव मार्किंग होती है. इसलिए प्रैक्टिस जरूरी है. जिन विषयों में कमजोर हैं, उन्हें ज्यादा समय दें.
4. सीए बनने के लिए जरूरी स्किल्स
एनालिटिकल स्किल्स: अकाउंटिंग और मैथ्स में मजबूत पकड़ बनाएं.
लिखने की प्रैक्टिस: सब्जेक्टिव पेपर्स के लिए उत्तर लिखने की प्रैक्टिस करें.
अनुशासन: नियमित पढ़ाई और समय प्रबंधन जरूरी है.
5. सीए कोर्स की फीस कितनी है?
खर्च: कोचिंग की फीस 20,000-50,000 रुपये प्रति वर्ष हो सकती है. कुछ कोचिंग की फीस लाखों में भी हो सकती है. ICAI रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क अलग से हैं.
समय: सीए फाउंडेशन की तैयारी में 4-6 महीने लगते हैं. पूरा कोर्स (फाउंडेशन से फाइनल) 4.5-5 साल में पूरा होता है.
यह भी पढ़ें- मई में इस डेट से होगी सीए परीक्षा, भारत पाक तनाव के बीच हुई थी पोस्टपोन
6. सीए परीक्षा की तैयारी कहां से करें?
ICAI वेबसाइट: लेटेस्ट अपडेट, सिलेबस और स्टडी मटीरियल के लिए.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म: Unacademy, YouTube या PrepCA के फ्री/पेड कोर्स.
किताबें: ICAI स्टडी मटीरियल के अलावा, स्कैनर (पिछले साल के प्रश्न) और DS Rawat (अकाउंटिंग) या Munish Bhandari (लॉ) जैसी रेफरेंस बुक्स उपयोगी हैं.
काम की सलाह
कॉमर्स बैकग्राउंड: अगर आपने 12वीं में कॉमर्स लिया है तो अकाउंटिंग और बिजनेस लॉ आसान लगेगा. नॉन-कॉमर्स स्टूडेंट्स को बेसिक अकाउंटिंग सीखने में समय देना चाहिए.
नेटवर्किंग: स्थानीय सीए स्टूडेंट्स या प्रोफेशनल्स से कनेक्शन बनाएं. इससे आपको टिप्स और रिसोर्सेस में मदद मिल सकेगी.
परीक्षा रणनीति: हर पेपर में न्यूनतम 40% और कुल 50% अंक हासिल करना जरूरी है. पहले आसान प्रश्न हल करें.
यह भी पढ़ें- सीबीएसई रिजल्ट के बाद परसेंटेज और CGPA कैसे निकालें? समझिए पूरा प्रोसेस