Last Updated:August 11, 2025, 09:56 IST
ICMAI CMA June 2025 Result: आईसीएमएआई ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. सीएमए परीक्षा 11 जून से 18 जून 2025 के बीच हुई थी. सीएमए रिजल्ट 2025 के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी रिलीज की गई है.

नई दिल्ली (ICMAI CMA June 2025 Result). द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून 2025 सत्र के लिए आयोजित इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के रिजल्ट आज 11 अगस्त, 2025 को घोषित कर दिए हैं. लाखों स्टूडेंट्स आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे थे. आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट icmai.in पर चेक कर सकते हैं.
आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर विजिट करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी डिटेल्स की जरूरत होगी. आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 रिजल्ट के साथ ही पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट (ICMAI CMA June 2025 Topper List) और वेरिफिकेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
आईसीएमएआई सीएमए इंटरमीडिएट जून 2025 परीक्षा टॉपर : सूरत के Sujal Pradeep Saraf
आईसीएमएआई सीएमए फाइनल जून 2025 टॉपर: सूरत के Hans Amresh Jain.
ICMAI CMA June Result Download: आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जानिए परिणाम चेक करने के स्टेप्स-
1- आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर विजिट करें.
2- होमपेज पर ‘CMA June 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर करें.
4- स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसमें दर्ज डिटेल्स चेक करके उसे डाउनलोड कर लें.
इंटरमीडिएट में:
ग्रुप I: 10.62%
ग्रुप II: 30.42%
दोनों ग्रुप में उत्तीर्ण: 13.75%
फाइनल में:
ग्रुप III: 16.20%
ग्रुप IV: 24.85%
दोनों ग्रुप में उत्तीर्ण: 18.64%
कुल मिलाकर 5,491 उम्मीदवार इंटरमीडिएट कोर्स और 2,167 फाइनल कोर्स पूरा कर चुके हैं.
वेरिफिकेशन और आगे की प्रक्रिया
आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 परिणाम घोषित होने के बाद ICMAI 30 दिनों तक स्कोरकार्ड वेरिफिकेशन की सुविधा देता है. कैंडिडेट्स स्कोरकार्ड में मामूली गलती या अंक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर रीचेकिंग में कैंडिडेट के मार्क्स बढ़ते हैं तो उसकी फीस रिफंड की जाएगी. सीएमए परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब सीएमए फाइनल या ICMAI में मेंबरशिप के लिए आवेदन की तैयारी कर सकते हैं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 11, 2025, 09:56 IST