IGI: अजीब अंदाज देख चढ़ा अफसर का पारा, फिर सामने आया ऐसा सच, सन्‍न हुए सबके सब

2 weeks ago

Airport News: एयरपोर्ट पर अजीब तरीके से सवालों के जवाब देना एक पैसेंजर को काफी भारी पड़ गया. इस पैसेंजर की अजीब हरकतों को देख ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसर का माथा इस कदर ठनका कि उन्‍होंने इसकी कुंडली खंगालना शुरू कर दी. इस कवायद में एक ऐसा सच सामने आ खड़ा हुआ, जिसे जान एयरपोर्ट की तमाम एजेंसियां सन्‍न रह गईं. फिलहाल, इस शख्‍स को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4)/336(3) (340(2) और 12 पासपोर्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर इस शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह पूरा मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. इसराफिल मंडल नाम का यह शख्‍स शाम करीब साढ़े छह बजे श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट UL-196 से कोलंबो होते हुए मालदीव जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. डॉक्‍यूमेंट की स्‍क्रुटनी के दौरान ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसर अरविंद कुमार ने इसराफिल से कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब उसने बड़े अजीब तरीके से दिया. इसराफिल के बातचीत के तरीके और अंदाज को देखकर इमिग्रेशन अफसर को शक हो गया. शक के आधार पर इसराफिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई.

सच जान चौंके आईबी के तमाम अफसर
पूछताछ के दौरान पता चला कि अपने आपको तमिलनाडु के तिरुपपुर का बताने वाला यह शख्‍स असल में बांग्‍लादेशी नागरिक है. इसका नाम इसराफिल मंडल नहीं, बल्कि रेयाद महमूद है. तलाशी के दौरान, इसके मोबाइल से इसके असली बांग्‍लादेशी पासपोर्ट की कॉपी भी बरामद की गई है. बरामद बांग्‍लादेशी पासपोर्ट की डिटेल से पता चला कि वह एक बार पहले भी भारत आ चुका है. चूंकि उसके पासपोर्ट की वैद्यता 2018 में खत्‍म हो गई थी, लिहाजा इस बार वह घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. जिसके बाद, उसने कुछ स्‍थानीय लोगों की मदद से नई साजिश पर काम शुरू कर दिया.

घुसपैठिए के मददगारों की तलाश में पुलिस
पूछताछ में यह बात सामने आई कि उसने कुछ स्‍थानीय लोगों की मदद से पहले आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जन्‍म प्रमाण पत्र जैसे भारतीय दस्‍तावेज हासिल किए और फिर इन्‍हीं दस्‍तावेजों की मदद से भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया. रेयाद का मकसद पहले भारत से श्रीलंका जाना था और फिर श्रीलंका से उसे मालदीव के लिए रवाना होना था. तलाशी के दौरान इसके कब्‍जे से कोलंबो से माले जाने वाली फ्लाइट UL-101 का बोर्डिंग पास भी बरामद किया गया है. अब रेयाद के माले जाने का असल मकसद क्‍या था, जानने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

November 6, 2024, 14:23 IST

Read Full Article at Source