नरेश मीणा की रिहाई के लिए कोटा में सड़कों पर उतरे लोग, अटकी रही पुलिस की सांस

6 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Tonk SDM Thappad Kand: नरेश मीणा की रिहाई के लिए कोटा में सड़कों पर उतरे लोग, अटकी रही पुलिस की सांसें

हिमांशु मित्तल.

कोटा. टोंक जिले के उनियारा देवली उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले गिरफ्तार कर जेल भेजे गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर आज सर्व समाज सैंकड़ों लोग कोचिंग सिटी कोटा की सड़कों पर उतरे. नरेश मीणा के समर्थकों की विरोध प्रदर्शन रैली को देखते हुए कोटा में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी रैली पर नजर बनाए हुए रहे. रैली पूरी होने तक पुलिस की सांसें अटकी रही.

नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर कोटा में सर्व समाज की ओर से यह रैली नयापुरा स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व कर रहे कोटा दक्षिण नगर निगम के उपमहापौर पवन मीणा ने कहा कि हमारी मुख्य मांग नरेश मीणा की रिहाई, केस की न्यायिक जांच और पीड़ित ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने के साथ ही गांव की संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करवाना है.

कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग
पवन मीणा ने कहा कि टोंक जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए. रैली में नरेश मीणा समर्थक हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. रैली में जमकर नारेबाजी की गई. रैली को देखते हुए नयापुरा स्टेडियम से लेकर कलेक्ट्रेट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. पुलिस जाब्ता भीड़ की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए था. रैली के दौरान किसी तरह का कोई उपद्रव नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन बेहद अलर्ट मोड पर रहा.

12 थानों का जाब्ता, आरएसी और रेपिडेक्शन फोर्स तैनात रही
पूरी फोर्स की कमान दो एडिशनल एसपी और दो डीएसपी ने संभाले रखी. इस दौरान 12 थानों का जाब्ता, आरएसी, रेपिडेक्शन फोर्स और वाटर कैनन भी तैनात की गई थी. पुलिस के अन्य अधिकारी और कमांडो भी मौजूद रहे. रैली की ड्रोन से निगरानी की गई. एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.

Tags: Big news, Political news

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 16:27 IST

Read Full Article at Source