Independence day Quiz: स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के PM कौन थे?

1 week ago

Last Updated:August 11, 2025, 11:40 IST

Independence Day 2025 Quiz: 15 अगस्‍त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. हर साल इस तारीख को देश भर में आजादी का जश्‍न मनाया जाता है.आजादी के इतिहास के तमाम सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब जानना जरूरी है. कई बार ये सवाल UPS...और पढ़ें

 स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के PM कौन थे?Independence Day 2025 Quiz, general knowledge, Happy Independence Day 2025: आजादी के इतिहास से जुडे सवाल और जवाब.

Independence Day 2025 Quiz:15 अगस्‍त आने में महज चंद दिन बचे हैं. इस दिन भारत आजादी का जश्न मनाएगा. 78वां स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है. यह वह दिन है जब हम 1947 में ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुए थे. इस खास मौके पर हमें अपने देश के इतिहास और जनरल नॉलेज को भी जानना चाहिए.आइए आजादी से जुड़े कुछ मजेदार सवाल-जवाब के जरिए अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं और समझते हैं कि भारत की आजादी की कहानी कितनी रोचक है.

India’s Independence Day Quiz: भारत में संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

सबसे पहला सवाल आपको पता है कि भारत में संविधान दिवस कब मनाया जाता है?
ऑप्शन्स हैं: 15 अगस्त, 26 जनवरी, 26 नवंबर, या 2 अक्टूबर.जवाब है ऑप्‍शन (3)-26 नवंबर. जी हां हर साल 26 नवंबर को हम संविधान दिवस मनाते हैं, क्योंकि उसी दिन 1949 में डॉ. भीमराव अंबेडकर की अगुवाई में संविधान को अपनाया गया था.

Independence Day General Knowledge Questions: ब्रिटिश भारत में कब आए?

अब एक और रोचक सवाल ये है कि ब्रिटिश भारत में कब आए थे? ऑप्शन्स हैं: (a) 1611, (b) 1600, (c) 1609, (d) 1608. सही जवाब है (d) 1608. 24 अगस्त 1608 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लोग सुरत बंदरगाह के रास्ते भारत पहुंचे थे.उनका मकसद था व्यापार शुरू करना और अपनी फैक्ट्रियां लगाना. यहीं से शुरू हुआ सफर जो 1947 तक चला.

Independence Day Quiz:भारत पर ब्रिटिश शासन कितने वर्षों तक रहा?

अब सोचिए ब्रिटिशों ने कितने साल तक भारत पर राज किया? ऑप्शन्स हैं: (a) 200 वर्ष, (b) 89 वर्ष, (c) 190 वर्ष, (d) 100 वर्ष. जवाब है (a) 200 वर्ष. 1600 में ईस्ट इंडिया कंपनी की शुरुआत से लेकर 1947 में आजादी तक, ब्रिटिशों ने करीब 200 साल तक भारत पर कब्जा रखा.

Top Independence Day GK Questions: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा कहां फहराया जाता है?

हर साल 15 अगस्त को तिरंगा फहराने की रस्म कहां होती है? ऑप्शन्स हैं: (a) पुराना किला, दिल्ली, (b) लाल किला, पुरानी दिल्ली (c) लाल किला, आगरा (d) इंडिया गेट, नई दिल्ली.सही जवाब है (b) लाल किला, पुरानी दिल्ली.1947 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था और तभी से हर साल हमारे पीएम उसी जगह से देश को संबोधित करते हैं.

Independence Day Quiz 2025:स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के PM कौन थे?

जब भारत 1947 में आजाद हुआ तो ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था? ऑप्शन्स हैं: (a) लॉर्ड माउंटबेटन (b) विंस्टन चर्चिल (c) क्लेमेंट एटली (d) रामसे मैकडोनाल्ड.जवाब है (c) क्लेमेंट एटली. वह 1945 से 1955 तक PM रहे और भारत की आजादी में अहम रोल निभाया.

What is GK related to 15 August: पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?

जून 1948 तक नए डोमिनियंस ऑफ इंडिया के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे? ऑप्शन्स हैं: (a) लॉर्ड माउंटबेटन (b) सी. राजगोपालाचारी (c) डॉ. भीमराव अंबेडकर (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद.सही जवाब है (a) लॉर्ड माउंटबेटन. उन्होंने नेहरू को पहले PM के तौर पर शपथ दिलाई थी.

Independence day gk questions: ये कथन A tryst with destiny किसका है?

प्रसिद्ध कथन A tryst with destiny (नियति से वादा) किसने कहा? ऑप्शन्स हैं: (a) डॉ. भीमराव अंबेडकर (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू (c) महात्मा गांधी (d) अबुल कलाम आजाद. जवाब है (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू. 15 अगस्त 1947 की रात उन्होंने ये शब्द कहे थे-आधी रात को, जब दुनिया सो रही होगी, भारत जीवन और स्वतंत्रता के लिए जागेगा.

Independence Day Quiz with answers:कौन-सी थी विभाजन योजना?

निम्नलिखित में से कौन-सी योजना विभाजन योजना के नाम से जानी जाती है? ऑप्शन्स हैं: (a) मैकाले योजना (b) एटली घोषणा (c) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (d) माउंटबेटन योजना. सही जवाब है (d) माउंटबेटन योजना. 1947 में लॉर्ड माउंटबेटन ने ये योजना पेश की, जिसे कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने मंजूरी दी.

Independence day gk questions:1905 का कांग्रेस अधिवेशन किसने संभाला?

1905 में बनारस में हुए कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? ऑप्शन्स हैं: (a) गोपाल कृष्ण गोखले (b) दादाभाई नौरोजी (c) बाल गंगाधर तिलक (d) अरविंदो घोष.सही जवाब है (a) गोपाल कृष्ण गोखले. ये अधिवेशन ब्रिटिश विरोध में एक अहम कदम था.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 11, 2025, 11:37 IST

homecareer

Independence day Quiz: स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के PM कौन थे?

Read Full Article at Source