Last Updated:September 30, 2025, 20:36 IST
CISF New DG: सीआईएसएफ के महानिदेशक के तौर पर आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. वह सीआईएसएफ के 32वें महानिदेशक हैं.
CISF New DG: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) से आज एक बड़ा अपडेट आया है. अपडेट सीआईएसएफ के नए महानिदेशक को लेकर है. मंगलवार को सीआईएसएफ के 32वें महानिदेशक के तौर पर आईपीएस ऑफिसर प्रवीर रंजन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. 1993 बैच और एजीएमयूट कैडर के आईपीएस ऑफिसर प्रवीर रंजन इससे पहले अप्रैल 2024 से सेंट्रल डेपुटेशन पर है. महानिदेशक बनने से पहले वह सीआईएसएफ में ही विशेष महासचिव के तौर पर एयरपोर्ट सिक्योरिटी जैसे सेंसिटिव सेक्टर को लीड कर रहे थे.
आपको बता दें कि आईपीएस प्रवीन रंजन का करियर किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. 32 साल के लंबे और शानदार करियर में उन्होंने कई अहम पोजीशन्स संभाली हैं. दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (क्राइम एंड ईओडब्ल्यू), सीबीआई में डीआईजी और चंडीगढ़ में डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जैसे रोल्स में वो अपनी छाप छोड़ चुके हैं. इसके बाद वह सीआईएसएफ में एडीजी के तौर पर ज्वाइन हुए थे. आईपीएस प्रवीर रंजन को उनकी शानदार सर्विस के लिए दो बार प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.
2009 में मेरिटोरियस सर्विस के लिए और 2016 में डिस्टिंग्विश्ड सर्विस के लिए ये अवॉर्ड्स उन्हें मिले. अकादमिक तौर पर भी प्रवीर रंजन का प्रोफाइल जबरदस्त है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्टग्रेजुएशन, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर्स, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स की और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से एलएलएम की डिग्री हासिल की है.
सीआईएसएफ हेडक्वार्टर्स में एक इन-हाउस सेरेमनी के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने सीनियर ऑफिसर्स के साथ बातचीत की और अपने विजन को शेयर किया. अपने स्पीच में उन्होंने कहा कि वह सीआईएसएफ को फ्यूचर चैलेंजेस के लिए तैयार करेंगे. उनका फोकस ऑपरेशंस में मॉडर्नाइजेशन, वेलफेयर में ट्रांसपेरेंसी और कम्पैशन, और एडमिनिस्ट्रेशन में ईमानदारी पर रहेगा. उन्होंने ये भी दोहराया कि वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय के निर्देशों को प्रायोरिटी देंगे, ताकि नेशनल ऑब्जेक्टिव्स को अचीव किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ का काम देश के अहम इंस्टॉलेशन्स जैसे एयरपोर्ट्स, मेट्रो, और इंडस्ट्रियल यूनिट्स की सिक्योरिटी सुनिश्चित करना है. आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन जैसे एक्सपीरियंस्ड और डायनामिक लीडर के आने से फोर्स को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. उनके पुलिसिंग और नेशनल सिक्योरिटी के एक्सपीरियंस के साथ-साथ सॉलिड अकादमिक बैकग्राउंड को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सीआईएसएफ अब नए माइलस्टोन्स अचीव करने की राह पर है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 30, 2025, 20:36 IST

3 weeks ago
