Last Updated:January 22, 2026, 18:37 IST
Malegaon Muslim Women Mayor: मुस्लिम बहुल मालेगांव नगर निगम में मेयर पद को लेकर इस्लाम पार्टी और AIMIM के बीच सियासी जंग तेज हो गई है. इस्लाम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि ओवैसी की AIMIM भी मजबूत स्थिति में है. 78% से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इस शहर में अब सवाल यह है कि मेयर की कुर्सी किसी हिजाब पहनने वाली स्थानीय महिला नेता को मिलेगी या AIMIM की उम्मीदवार को.
क्या मालेगांव में होगी मुस्लिम महिला मेयर?मुंबई. महाराष्ट्र के मालेगांव (नासिक) में मुसलमानों की भारी आबादी और स्थानीय राजनीति इस बार खास चर्चा में है क्योंकि मालेगांव नगरपालिका चुनाव 2026 में इस्लाम पार्टी और AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के बीच सियासी मुकाबला गर्म दिखाई दे रहा है. हालांकि इस्लाम पार्टी के पास ज्यादा पार्षद है तो उसका ही मयेर बनेगा पर एआईएमआईएम के मेयर उम्मीदवार उतरने के बाद मालेगांव में मेयर का चुनाव दिलचस्प हो सकता है.
इस्लाम पार्टी ने कितनी सीटें जीती?
इस्लाम पार्टी जिसे इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र (इस्लाम) बताया जाता है उसने मालेगांव नगर निगम चुनाव में सबसे अधिक 35 सीटें जीती हैं. इस जीत से उसने कांग्रेस की लंबे समय से चली आ रही पकड़ को चुनौती दी है. यह पार्टी अलीफ शेख रशीद जैसे स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में उभरी है और पहली बार ऐसी बड़ी संख्या में जीत हासिल कर मालेगांव में मुख्य राजनीतिक ताकत बनकर सामने आई है.
AIMIM ने कितनी सीटें जीती?
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने लगभग 20 से 21 सीटें मालेगांव नगर निगम में जीती हैं. AIMIM पूरे राज्य में भी कई नगरपालिकाओं में मजबूत प्रदर्शन कर रही है, और मालेगांव में यह अन्य पार्टियों से आगे दिखी. इससे AIMIM स्थानीय विधानसभा और निगम स्तर पर अपने संगठन की मजबूती दिखा रही है और वह पीढ़ा बनकर उभर रही है.
कौन होगा मेयर?
महाराष्ट्र में गुरुवार को हुए लॉटरी में मालेगांव सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. इसमें मालेगांव के साथ पुणे, धुले, बृहन्मुंबई (बीएमसी), नवी मुंबई, नांदेड़-वाघाला, मालेगांव, मीरा-भायंदर, नागपुर, नासिक भी सामान्य महिला के लिए आरक्षित है.
मालेगांव में मुस्लिम आबादी कितनी है?
मालेगांव में लगभग 78% से अधिक आबादी मुस्लिम समुदाय की है, जो इसे महाराष्ट्र में सबसे अधिक मुस्लिम-बहुल शहरों में से एक बनाता है. इस वजह से स्थानीय राजनीति में मुस्लिम वोटर का प्रभाव काफी ज़्यादा देखा गया है और कई दलों की चुनावी रणनीति इसी आबादी पर आधारित रही है.
राजनीतिक समीकरण
चूंकि इस्लाम पार्टी के पास 35 और AIMIM के पास लगभग 20 से 21 सीटें हैं. किसी भी पार्टी को अकेले मेयर चुनने के लिए 43 सीटों का बहुमत चाहिए। इसका मतलब है कि इस्लाम पार्टी को किसी के साथ गठबंधन करना होगा ताकि उसकी पार्टी की महिला पार्षद मालेगांव की मेयर बन सके. वहीं AIMIM भी अपने समर्थन से मेयर तय करने की स्थिति बनाए रख सकता है अगर बहुमत गठजोड़ हो सके.
First Published :
January 22, 2026, 18:37 IST
ISLAM पार्टी Vs AIMIM: हिजाब वाली या...कौन होगी मुस्लिम बहुल मालेगांव की मेयर?

1 hour ago
