J&K Winner List: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा हारी, बड़ी जीत की तरफ अब्दुल्ला

1 month ago

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. शुरुआती रुझानों के बाद अब धीरे-धीरे चुनाव नतीजे साफ होने लगे हैं. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में से 9 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. इनमें से बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 2 सीटों नेशनल कॉन्फ्रेंस की झोली में गए हैं.

इस चुनाव में सबकी नजर उमर अब्दुल्ला पर थी. कांग्रेस-एनसी गठंबधन के सीएम फेस अब्दुल्ला यहां दो सीटों गांदरबल और बड़गाम से चुनाव लड़े और दोनों पर ही फिलहाल आगे चल रहे हैं. वहीं इस चुनाव में दूसरा बड़ा चेहरा इल्तिजा मुफ्ती थी. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही थी. महबूबा ने उन्हें पीडीपी के गढ़ माने जाने बिजबेहरा सीट से खड़ा किया, लेकिन

तो चलिये देखते हैं जम्मू-कश्मीर के किन बड़े नेताओं को मिली जीत और किसे मिली मात…

सीटकौन जीतापार्टी
बसौहलीदर्शन कुमारबीजेपी
गुरेज़नज़ीर अहमद खानएनसी
राम नगरसुनील भारद्वाजबीजेपी
उधमपुर पश्चिमपवन कुमार गुप्ताबीजेपी
ज़ादीबलतनवीर सादिकएनसी
उधमपुर पूर्वरणबीर सिंह पठानियाभाजपा
हज़रतबलसलमान सागरएनसी
हब्बा कदलशमीम फिरदौसएनसी
खानयारअली मोहम्मदएनसी
रामगढ़डॉ देविंदर कुमारबीजेपी
विजयपुरचंदर प्रकाशबीजेपी
पद्दर-नागसेनीसुनील कुमार शर्माभाजपा
अनंतनागपीरज़ादा मोहम्मद सैयदकांग्रेस
संट्रेल शाल्टेंगतारिक हमीद कर्राकांग्रेस
सांबासुरजीत सिंह स्‍लाथियाबीजेपी

जम्मू-कश्मीर की कुल 90 सीटें में से 9 सीटें एसटी और 7 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं. इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), बीजेपी, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी, सीपीआई (एम), अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 873 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे.

वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर विधानसभा के लिए पांच सदस्यों को मनोनीत करेंगे. इन पांच सदस्यों में दो महिलाएं, दो प्रवासी कश्मीरी पंडित (जिनमें से एक महिला होनी चाहिए) और एक पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों का प्रतिनिधि शामिल होगा.

धारा 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहली निर्वाचित सरकार होगी. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2014 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कम है. विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण में 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ था.

Tags: Congress, Jammu kashmir election 2024, Omar abdullah

FIRST PUBLISHED :

October 8, 2024, 13:39 IST

Read Full Article at Source