महाराष्‍ट्र में नई सरकार के शपथ लेने की डेट आई सामने! NCP ने दिया बड़ा संकेत

1 month ago

November 23, 2024, 22:36 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस ने संविधान निर्मााताओं के साथ विश्‍वसघात किया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया वह संविधान निर्माताओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है. संविधान के साथ इस परिवार का विश्वासघात है. कांग्रेस ने दिल्ली की संपत्ति वक्‍फ बोर्ड के दी है. संविधान में वक्‍फ कानून की कोई जगह ही नहीं है. इसके बावजूद कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वक्‍फ बोर्ड का निर्माण करा दिया. कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की भावना को चूर चूर कर दिया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज कांग्रेस और उनका परिवार सत्ता की भूख के लिए जातिवाद का ज़हर फैला रहा है. सत्ता भूख इतनी चरम पर है कि खुद की पार्टी को ही खा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी ने कह कि कांग्रेस में आज आतंरिक रूप से असंतोष बढ़ रहा है.

November 23, 2024, 21:30 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा एक हैं, तो सेफ हैं- पीएम नरेंद्र मोदी

महाराष्‍ट्र में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके इकोसिस्‍टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ.’

November 23, 2024, 20:43 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: धोखा करने वालों को महाराष्‍ट्र की जनता ने नकार दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्‍यालय में महाराष्‍ट्र की जीत पर जनता का धन्‍यवाद दिया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है जिसने बीजेपी को लगातार तीन बार जनादेश दिया है. मैं आज महाराष्ट्र की जनता जनार्दन का विशेष अभिनन्दन करना चाहता हूं. लगातार तीसरी बार स्थिरता को चुनना महाराष्ट्र के लोगों की सूझबूझ को दिखाता है. बीच में कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की लेकिन महाराष्ट्र ने उनको नकार दिया और इस बात की सज़ा मौका मिलते ही दे दी. महाराष्ट्र के लोगों ने जनादेश दिया है वह विकसित भारत के लिए बहुत बड़ा आधार बनेगा.’

November 23, 2024, 20:31 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्‍ट्र विजय पर बोले पीएम मोदी- यह सुशासन की जीत

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी अगुआई वाले महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचकर कई बतें कहीं. जीत के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्‍ट्र में परिवारवाद की हार और सुशासन की जीत हुई है.

November 23, 2024, 19:15 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: अजित पवार की भतीजे युगेंद्र पर 1 लाख से ज्‍यादा वोटों से जीत

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार को अपने भतीजे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों से हरा दिया. पिछले साल अपने चाचा शरद पवार से अलग हुए अजित पवार ने पुणे जिले में स्थित अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ा और उन्हें 1,81,132 वोट मिले, जबकि युगेंद्र पवार को 80,233 वोट हासिल हुए. इस तरह अजित पवार ने अपने छोटे भाई के बेटे युगेंद्र को 1,00,899 के अंतर से हरा दिया. एनसीपी के दोनों गुटों ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी और यहां तक ​​कि शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार और सुले की बेटी रेवती भी युगेंद्र के लिए प्रचार करती नजर आईं, जबकि अजित पवार बारामती में अपनी समापन रैली के दौरान अपनी मां को मंच पर लेकर आए थे.

November 23, 2024, 18:44 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्‍ट्र में हार पर क्‍या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे अप्रत्याशित हैं] जिनका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर कहा, ‘झारखंड के लोगों का इंडिया गठबंधन को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.’ राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.

November 23, 2024, 17:50 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: 'देवेंद्र फडणवीस सीएम बने' के लहराने लगे बैनर

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद नागपुर में बाइक रैली निकाली गई. इसमें ‘देवेंद्र फडणवीस सीएम बने’ के बैनर देखे गए. नागपुर शहर की गलियों में इसी तरह के बैनर पोस्टर लेकर युवा बाइक पर निकले हैं. रैली में पार्टी के बड़े नेताओं से इस तरह की मांग की गई. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हो. लाडली बहनों ने उनको नवाजा है जीत के असली हकदार वही हैं. भाऊ मुख्यमंत्री बने. नागपुर शहर की गलियों में ठीक इसी तरह का नजारा देखा गया. लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर इस रैली में हिस्‍सा लिया.

November 23, 2024, 17:36 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्‍ट्र की जीत पर क्‍या बोले अमित शाह

महाराष्‍ट्र में प्रचंड जीत पर अमित शाह ने पहला रिएक्‍शन दिया है. उन्‍होंने X पर पोस्‍ट कर कहा, ‘महायुति की यह विजय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की जीत है. महाराष्ट्र वासियों ने तुष्टीकरण की राजनीति को नकार कर महायुति की विरासत, विकास और गरीब कल्याण पर फिर से अपना भरोसा जताया है. इस भव्य जीत के लिए @BJP4Maharashtra के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @cbawankule जी, मुख्यमंत्री श्री @mieknathshinde जी, उपमुख्यमंत्री श्री @Dev_Fadnavis जी और श्री @AjitPawarSpeaks जी को हार्दिक बधाई देता हूं.’

November 23, 2024, 17:33 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान की हार

एनसीपी (अजित पवार) के दिग्‍गज नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में हत्‍या कर दी गई थी. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्‍ट से चुनाव मैदान में थे. उन्‍हें इस बार के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. शिवसेना (उद्धव गुट) के वरुण सतीश सरदेशाई ने उन्‍हें हरा दिया है.

November 23, 2024, 17:27 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्‍ट्र चुनाव का ताजा हाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब तक 24 सीट जीत ली हैं और 106 अन्य पर आगे है, जबकि सहयोगी शिवसेना 15 और एनसीपी 14 सीट जीत चुकी है. भाजपा के प्रमुख विजयी उम्मीदवारों में मौजूदा विधायक नितेश राणे शामिल हैं, जिन्होंने सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली विधानसभा सीट पर 58,007 मतों के अंतर से जीत हासिल की. राज्य विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कोलाबा सीट पर 48,581 मतों से जीत हासिल कर चुके हैं, जबकि सातारा से शिवेंद्रराजे भोंसले को 1,42,124 मतों के बड़े अंतर से जीत मिली है.

November 23, 2024, 17:19 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: एकनाथ शिंदे 1 लाख से ज्‍यादा वोटों से जीते

महाराष्‍ट्र के मौजूदा मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. उन्‍होंने कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट पर 1,20,717 वोटों से जीत हासिल की है. इस तरह एकनाथ शिंदे अपनी सीट को रिटेन रखने में कामयाब रहे.

November 23, 2024, 17:11 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: अजित पवार की पत्‍नी ने क्‍या कहा?

अजित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा पवार ने कहा कि मैं बारामती के लोगों का एक बार फिर अजित पवार पर भरोसा जताने और उनके पीछे एकजुट होने के लिए आभारी हूं. उन्होंने दिखाया कि बारामती उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि अजित पवार की जीत बारामती में उनके द्वारा किए गए विकास की स्वीकृति है. उल्लेखनीय है कि साल 2019 के चुनाव में अजित पवार ने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में 1,65,265 के उच्चतम अंतर से जीत हासिल की थी. पुणे जिले में एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल एनसीपी उम्मीदवार एवं विधायक दिलीप वलसे पाटिल ने अंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र में 16वें दौर की मतगणना के बाद एनसीपी (शरद चंद्र पवार) देवदत्त निकम से 2,542 मतों की बढ़त बना ली है.

November 23, 2024, 16:49 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्‍ट्र को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

महाराष्‍ट्र में प्रचंड जीत के बाद से बीजेपी में उत्‍साह का आलम है. बड़ी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद महाराष्‍ट्र को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. इसमें अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. बता दें कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी 134 सीटों पर जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है. वहीं, दोनों घटक दल 60 सीट से नीचे ही है.

November 23, 2024, 16:36 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: सीएम फेस पर महायुति में बवाल...क्‍या बोले शिंदे और फडणवीस

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. दूसरी तरफ, महाविकास अघाड़ी के सभी दावे हवा हवाई हो गए. जीत के बाद अब महायुति में मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे के लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. शिवसेना (शिंदे) गुट के चीफ एकनाथ शिंदे ने कहा- तीनों पार्टियां बैठेंगी. जैसे सीटों का बंटवारा हुआ वैसे ही सब होगा. इसको लेकर कोई मतभेद नहीं है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टियां बैठकर मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला करेंगे. इसमें अठावले जी का भी मशवरा लिया जाएगा.

November 23, 2024, 16:31 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: झारखंड और कर्नाटक में EVM ठीक था?

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद EVM को लेकर सवाल उठने लगे हैं. एकनाथ शिंदे ने इसको लेकर जवाब दिया है. शिंदे ने कहा, ‘झारखंड और कर्नाटक में EVM ठीक था? जहां जीत मिलती है, वहां कुछ नहीं कहते और जहां हार मिली वहां EVM को दोष देते हैं.

November 23, 2024, 16:27 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का महारष्‍ट्र में सम्‍मान- फडणवीस

बीजेपी के दिग्‍गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद बड़ी बात कही है. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया था ‘एक हैं तो सेफ हैं’. इसके साथ ही उन्‍होंने सभी समाज को एक लाने की जो बात कही थी, महाराष्ट्र ने उसका सम्मान किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो लोग तुष्टिकरण की राजनीती करना चाहते थे, उनको करारा जवाब जनता ने ही दिया है.

November 23, 2024, 16:20 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: EVM पर क्‍या बोले अजित पवार?

अजित पवार ने EVM को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि अब लोग बोलते हैं कि बैलट पेपर से चुनाव होना चाहिए. लोकसभा में भी EVM से ही मतदान कराया गया था. उस वक्‍त किसी ने ने कुछ नहीं बोला. बता दें कि लोकसभा में इंडिया ब्‍लॉक के घटक दलों ने अच्‍छा परफॉर्मेंस किया था. महायुति को बड़ा झटका लगा था. अब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद महायुति में खुशी की लहर है.

November 23, 2024, 16:17 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: अजित पवार ने बताया कैसे मिली इतनी बड़ी जीत

NCP(अजित पवार गुट) के चीफ अजित पवार ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की पहली बार वजह बताई है. उन्‍होंने कहा कि लाडली बहन योजना इस चुनाव में बड़ा गेम चेंजर साबित हुई है. उन्‍होंने आगे बताया कि इस चुनाव में जीत के बाद उनके ऊपर बड़ी जिम्‍मेदरी आ गई है. अजित पवार इतनी बड़ी जीत देखकर भावुक हो गए थे. अजित पवार ने साथ ही कहा कि केंद्र से बहुत मदद मिली, पूरा सपोर्ट मिला.

November 23, 2024, 15:54 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: शाम 4 बजे तक के रुझान और नतीजे, महायुती-229, एमवीए-53

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे पूरी तरह से एकतरफा हो गया है. शाम चार बजे के नतीजों और रुझानों में महायुती 229 सीटें जीत चुकी है या उस पर आगे. उधर, महाविकास अघाड़ी को केवल 53 सीटों पर बढ़त या जीत मिल रही है. सबसे बुरा हाल कांग्रेस का है. लोकसभा में पार्टी 14 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी वह अब मात्र 16 सीटों पर सिमटती दिख रही है. भाजपा को अपने दम पर 133 सीटें मिल रही हैं.

November 23, 2024, 14:51 (IST)

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: शिवसेना-मनसे की टक्कर मे बाजी मार गए आदित्य ठाकरे, वरना....

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुती की एकतरफ जीत में शिवसेना उद्धव गुट के लिए राहत की खबर है. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से जीत गए हैं. यह जीत कई मायनों में मजेदार है. उन्होंने 9232 वोटों से शिवसेना के मिलिंद मुरली देवड़ा को हरा दिया. इस सीट पर मनसे के उम्मीदवार संदीप सुधाकर देशपांडे को करीब 19 हजार वोट मिले हैं.

अधिक पढ़ें

Maharashtra Chunav Result 2024:महाराष्‍ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. महायुति गठबंधन 288 में से 235 सीट जीतने की ओर अग्रसर है. भाजपा ने तो विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है. वहीं, सहयोगी शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने भी जबरदश्‍त प्रदर्शन किया है. अजित पवार ने चाचा शरद पवार से लोकसभा चुनाव में हार का बदला कायदे से लिया है. शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी यह साबित कर दिया कि कानूनन ही नहीं, बल्कि जनता के बीच भी वही शिवसेना के असली उत्‍तराधिकारी हैं. हालांकि, महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब एक समस्‍या सिर उठाने लगी है. वह है- महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? सीटों के लिहाज से बीजेपी सहयोगी शिवेसना और एनसीपी से कहीं आगे है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार हाई-प्रोफाइल बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अपने भतीजे एवं प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के युगेंद्र पवार पर एक बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहे हैं. युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी का शरद पवार ने जबरदश्‍त तरीके से समर्थन किया था. चुनाव आयोग की ओर से मुहैया कराई गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे अजित पवार को 1,29,993 वोट मिले हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे युगेंद्र पवार से 72,809 वोट अधिक हैं. युगेंद्र पवार को 14 दौर की मतगणना के बाद 57,184 वोट मिले हैं. अजित पवार के चुनाव प्रभारी किरण गूजर ने दावा किया कि 20 दौर में से 18वें दौर की मतगणना के बाद एनसीपी प्रमुख ने 88,782 मतों की बढ़त हासिल कर ली है.

20 को वोटिंग, 23 को काउंटिंग
महाराष्ट्र में 288-सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे और शनिवार 23 नवंबर को मतगणना जारी है. ताजा रुझानों के अनुसार, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी महाराष्ट्र में प्रभावशाली प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है, पार्टी 36 सीट पर आगे हैं और चार पर जीत दर्ज कर ली है. इसके विपरीत शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 11 सीट पर आगे है और एक पर जीत दर्ज कर चुकी है. अजित पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार ने बारामती के लोगों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि अजित की जीत का अंतर एक लाख से अधिक हो जाएगा.

अजित पवार की पत्‍नी ने क्‍या कहा?
अजित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा पवार ने कहा कि मैं बारामती के लोगों का एक बार फिर अजित पवार पर भरोसा जताने और उनके पीछे एकजुट होने के लिए आभारी हूं. उन्होंने दिखाया कि बारामती उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि अजित पवार की जीत बारामती में उनके द्वारा किए गए विकास की स्वीकृति है. उल्लेखनीय है कि साल 2019 के चुनाव में अजित पवार ने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में 1,65,265 के उच्चतम अंतर से जीत हासिल की थी. पुणे जिले में एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल एनसीपी उम्मीदवार एवं विधायक दिलीप वलसे पाटिल ने अंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र में 16वें दौर की मतगणना के बाद एनसीपी (शरद चंद्र पवार) देवदत्त निकम से 2,542 मतों की बढ़त बना ली है.

Read Full Article at Source