Jharkhand News: झारखंड में महिलाओं के खातों में खटाखट आएंगे 1000 रुपये महीने

1 month ago

रांची. मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसका लाभ सभी योग्य महिलाओं को मिले यह काफी महत्वपूर्ण है. इसे लेकर संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की सभी वार्ड स्तर (शहरी क्षेत्र) पंचायत स्तरीय कैम्प के सफल आयोजन का सुचारु रूप से कराए. जिला में 3 से10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय कैम्प एवं शहरी क्षेत्र के चिन्हित स्थलों में कैम्प लगाए जा रहे हैं.  बता दें कि 21 से 50 वर्ष की सभी सुयोग्य महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. कैम्प में जाकर महिलाएं आवेदन जम कर रही है और राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लें.

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लेकर वार्ड एवं प्रखंडों में कैंप लगाया जाएगा. इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इस कार्य के लिए सभी प्रखंडों में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिका मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का फॉर्म आंगनबाड़ी सेविका अपने सेंटर में महिलाओं के बीच फॉर्म वितरित करेगी. साथ ही जो महिलाएं फॉर्म नहीं ले पायेगी, उन महिलाओं के घर जाकर फॉर्म दिये जाएंगे.

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा. साथ ही योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में सभी की भूमिका अहम होगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा. आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है. इसके लिए योग्य आवेदक का फार्म लेते हुए इसका वेरिफिकेशन ससमय करा लें ताकि इसका लाभ आवेदक को ससमय मिलना शुरू हो सकें.

उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का फार्म पूरी तरह निः शुल्क है, इसके लिए आवेदक को कोई पैसे देने की जरूरत नहीं हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में फार्म जमा होने पर आवेदक को उनके दिए मोबाइल नंबर पर मैसेज या प्रखंड और अंचल कार्यालय द्वारा वॉइस कॉल के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

Tags: Jharkhand news

FIRST PUBLISHED :

August 3, 2024, 18:44 IST

Read Full Article at Source