Kim Ju-ae: क्या किम जोंग उन की बेटी होंगी उत्तर कोरिया की अगली नेता? मिल रही देश चलाने की ट्रेनिंग

1 month ago

Kim Jong Un's Successor: दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की किशोर बेटी को देश चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. जू-ए देश पर 1940 से शासन कर रहे किम परिवार में अगली पीढ़ी की उत्ताधिकारी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसदों ने बताया है कि नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने उन्हें सोमवार को बंद कमरे में हुई बैठक में यह जानकारी दी है.

जू-ए को स्टेट मीडिया 'सम्मानित बेटी' और 'प्यारी बच्ची' कहकर संबोधित करता है. वह दो साल से भी कम समय पहले पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आई थी.

सांसद ली सियोंग-क्वेउन ने कहा कि नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) ने यह मान लिया है कि जू-ए ही उत्तराधिकारी हैं. एजेंसी की ब्रीफिंग के बाद ली ने मीडिया से उन्होंने कहा, 'प्योंगयांग किम जू-ए को उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी कर रहा है, जो दर्शाता है कि वह सबसे संभावित उत्तराधिकारी हैं.'

एनआईएस ने सांसदों को यह भी बताया कि किम जोंग-उन अब 'लगभग 140 किलोग्राम' वजन के साथ 'बहुत अधिक मोटे' हो गए हैं, जिससे उन्हें 'हार्ट से जुड़ी बीमारी का उच्च जोखिम' है.

ली ने एनआईएस के हवाले से कहा कि किम सिगरेट पीते हैं और 30 के दशक की शुरुआत में उनमें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के लक्षण दिखाई देने लगे हैं.

कोई और उम्मीदवार भी आ सकता है सामने
मीडिया रिपोट्स् के मुताबिक एनआईएस ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि उत्तराधिकार योजना में कोई अन्य उम्मीदवार भी शामिल हो सकता है. अभी तक उत्तर कोरिया ने उत्तराधिकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

जनता की प्रतिक्रिया पर नजर
एनआईएस ने सांसदों को बताया कि जू-ए को जनता के सामने कितना आना है इस पर भी चर्चा की जा रही है. इस बात पर भी नजर रखी जा रही है कि संभावित उत्तराधिकारी के रूप में उनकी भूमिका पर उत्तर कोरियाई लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.

जू-ए पहली बार नवंबर 2022 में अपने पिता के साथ देखा दिखाई दी थीं. वह अपने पिता का हाथ थामे हुए एक अमेरिकी शहर को नष्ट करने के लिए डिजाइन की गई परमाणु-सक्षम मिसाइल के पास टहल रही थीं. तब से, वे हथियारों की ट्रेनिंग, सरकारी समारोहों और यहां तक कि खेल आयोजनों में भी हमेशा अपने पिता के साथ दिखाई देती रही हैं.

सरकारी प्रचार में किम की बेटी की भूमिका जनता को यह दिखाने के लिए प्रतीत होती है कि राजवंश को चलाने के लिए एक और पीढ़ी इंतज़ार कर रही है और यह अपने अस्तित्व के लिए परमाणु हथियारों पर निर्भर रहेगी.

दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने उसकी उम्र लगभग 11 वर्ष आंकी है. ऐसा माना जाता है कि वह किम और उनकी पत्नी री सोल जू के तीन बच्चों में से दूसरी है.

जू-ए के सबसे बड़े पलों में से एक फरवरी 2023 में आया था, जब वह अपनी मां और पिता के साथ सेना के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुई थीं. जू-ए को सशस्त्र बलों के कुछ सबसे शक्तिशाली सदस्यों के साथ एक तस्वीर में सबसे आगे और बीच में रखा गया. उत्तर कोरियाई नेता के किसी अन्य बच्चे को इतनी कम उम्र में इस तरह से कभी नहीं देखा गया.

उत्तराधिकारी को लेकर सवाल कायम
फिर भी, इस बारे में सवाल कायम हैं कि क्या किम जोंग-उन ने सच में जूए को अपना उतराधिकारी चुनने का फैसला कर लिया है. आधिकारिक मीडिया रिपोर्टों में बेटी का नाम अभी तक औपचारिक रूप से पहचाना जाना बाकी है.

किम जोंग-उन की अपेक्षाकृत कम उम्र 40 वर्ष है, इसलिए वे दशकों तक सत्ता में रह सकते हैं. फिर भी, उनका वजन अधिक है और वे धूम्रपान करते हैं, तथा स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, इसलिए उत्तराधिकार चिंता का विषय है.

Read Full Article at Source