LIVE: 'एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा...' बिलावल की धमकी पर मिथुन ने सुना दिया

1 week ago

Live now

Last Updated:August 12, 2025, 10:56 IST

Today Live Updates: सुप्रीम कोर्ट आज बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण यानी SIR मामले पर सुनवाई करेगा. उधर संसद में विपक्षी दल आज भी हंगामा कर सकते हैं. दिल्ली सरकार आवारा कुत्तों पर कंट्रोल...और पढ़ें

 'एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा...' बिलावल की धमकी पर मिथुन ने सुना दिया

बिहार में SIR यानी विशेष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं संसद के मानसून सत्र में विपक्षी दल आज भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा कर सकते हैं. यहां INDIA ब्लॉक के नेता सत्र शुरू होने से पहले बैठक करेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम को पार्टी की रणनीति बनाएंगे. इसके अलावा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार आज सुबह 11 बजे एक बड़ी बैठक करने वाली है. उधर मेनका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. उधर इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे डॉग लवर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दूसरी तरफ देश में पहली बार जयपुर के रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश का महत्वाकांक्षी पायलट प्रोजेक्ट आज शुरू होने वाला है, जहां ड्रोन और AI तकनीक का इस्तेमाल कर बारिश कराई जाएगी.

August 12, 2025 10:54 IST

'एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा...' बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर मिथुन ने सुना दिया

सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में मिथुन ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, ‘अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा… हमने ये भी सोचा है कि एक ऐसा बांध बनाएंगे, और 140 करोड़ लोग उसमें पेशाब करेंगे. फिर उस बांध का पानी छोड़ेंगे, कोई गोली नहीं चलेगा तो सुनामी आ जाएगी. मेरा पाकिस्तान की आवाम से कोई बैर नहीं है, ये सब मैंने सिर्फ उसके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है.’

#WATCH | Kolkata, WB: On Bilawal Bhutto’s reported statement on Indus Water Treaty, BJP leader Mithun Chakraborty says, “…Agar aisi baatein karte rahenge aur hamari khopdi sanak gayi toh phir ek ke baad ek BrahMos chalega… We have also thought of building a dam where 140… pic.twitter.com/biXisYeFzM

— ANI (@ANI) August 12, 2025

August 12, 2025 09:39 IST

जम्मू–पुंछ हाइवे पर दो जगह भूस्खलन, बारिश के चलते पहाड़ों से गिर रहे पत्थर

जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं. लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हुआ.

पहली घटना अखनूर के पास हुई, जहां पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से अचानक बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे. इससे कुछ समय के लिए दोनों ओर का ट्रैफिक रोकना पड़ा. वहीं, दूसरी जगह भी इसी तरह का भूस्खलन होने से मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई.

स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस ने तुरंत सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. कुछ समय बाद मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग ने भी यात्रियों और स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में जम्मू-पुंछ हाइवे से गुजरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.

August 12, 2025 09:16 IST

संसद में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस बना रही नया प्लान

संसद के मानसून सत्र में आज भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहने की संभावना है. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है. सत्र शुरू होने से पहले INDIA ब्लॉक के नेता एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जहां वे अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सदन में एकजुट होकर सरकार पर हमला बोलने की योजना बनाएंगे.

इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम 4:30 बजे पार्टी के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और फ्रंटल संगठन प्रमुखों की बैठक बुलाएंगे. इस बैठक में मुख्य फोकस राहुल गांधी के कथित वोट चोरी के मुद्दे को पूरे देश में फैलाने की रणनीति पर होगा. कांग्रेस इस मुद्दे को चुनावी धांधली का प्रतीक बनाकर विपक्षी एकता को मजबूत करने और सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक कांग्रेस की आगामी चुनावी रणनीति को भी आकार देगी, जहां सोशल मीडिया, रैलियां और ग्रासरूट कैंपेन का इस्तेमाल किया जाएगा.

August 12, 2025 08:39 IST

बिहार SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, चुनाव आयोग का पलटवार

बिहार के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में पप्पू यादव सहित विपक्षी नेताओं ने याचिका दायर की है, जिसमें मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस पर विचार करेगी, और पहले से दायर विभिन्न याचिकाओं पर भी विस्तृत सुनवाई की तारीख तय है. विपक्ष का दावा है कि वोटर लिस्ट नहीं मिली, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है.

इस बीच, चुनाव आयोग ने विपक्ष के दावों पर कड़ा पलटवार किया है. आयोग ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कैमरे पर वोटर लिस्ट मिलने की बात मानी है. आयोग ने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची पर राजनीतिक दलों ने अभी तक कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है, और 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. यह वीडियो विपक्ष के आरोपों को खारिज करने का प्रयास है, जो चुनावी राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 12, 2025, 08:31 IST

homenation

LIVE: 'एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा...' बिलावल की धमकी पर मिथुन ने सुना दिया

Read Full Article at Source