LIVE: तमिलनाडु में कैसे शुरू हुई भगदड़, जिसने ले ली 39 जान, DGP ने बताया

2 hours ago

Live now

Last Updated:September 28, 2025, 06:02 IST

Karur Stampede Live Updates: करूर में TVK प्रमुख विजय की रैली में भीड़ बढ़ने से भगदड़ मची, 38 मौतें हुईं. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने जांच आयोग गठित किया. घायलों का इलाज जारी है. रैली में 30-35 हजार लोग आए, ज...और पढ़ें

 तमिलनाडु में कैसे शुरू हुई भगदड़, जिसने ले ली 39 जान, DGP ने बताया

करूर की भगदड़ में 39 लोगों की मौत.

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई एक दुखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया. यहां तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की मेगा रैली में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जिनमें आठ बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं. यह घटना तब हुई जब रैली में शामिल होने के लिए दसियों हज़ार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और अचानक हुई भगदड़ में कई लोग बेहोश हो गए.

भीड़ की यह हालत देखकर विजय को अपनी स्पीच बीच में ही रोकनी पड़ी. वहां छोटे-छोटे बच्चों समेत कई लोग बेहोश होकर जमीन पर ही गिरने लगे. उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और लोगों को पानी बांटने के साथ-साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना को ‘चिंताजनक’ करार दिया और कहा कि 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम से 40 से ज्यादा डॉक्टरों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. इस बीच, तमिलनाडु के डीजीपी जी वेंकटरमन ने इसे एक ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया और मौत के आंकड़े की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए केवल 10,000 लोगों की अनुमति थी, लेकिन असल संख्या 30,000 से 35,000 तक पहुंच गई.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

September 28, 2025, 06:02 IST

homenation

LIVE: तमिलनाडु में कैसे शुरू हुई भगदड़, जिसने ले ली 39 जान, DGP ने बताया

Read Full Article at Source