Live now
Last Updated:September 28, 2025, 09:57 IST
Karur Stampede Live Updates: तमिलनाडु के करूर में TVK प्रमुख विजय की रैली में भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 पहुंच गई, जिसमें 10 बच्चों और 12 महिलाएं भी शामिल हैं. मुख्यम...और पढ़ें

करूर की भगदड़ में 39 लोगों की मौत.
तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई एक दुखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया. यहां तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की मेगा रैली में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. मृतकों में 10 बच्चे और 12 महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अभिनेता से नेता बने मेगास्टार विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी… कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगे.
हादसा उस वक्त हुआ जब टीवीके प्रमुख विजय मंच से संबोधित कर रहे थे. हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की. इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए… घायलों से मिलने की जहमत तक नहीं उठाई. इसी दौरान दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 58 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना को ‘चिंताजनक’ करार दिया और कहा कि 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम से 40 से ज्यादा डॉक्टरों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. इस बीच, तमिलनाडु के डीजीपी जी वेंकटरमन ने इसे एक ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया और मौत के आंकड़े की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए केवल 10,000 लोगों की अनुमति थी, लेकिन असल संख्या 30,000 से 35,000 तक पहुंच गई.
September 28, 2025 09:12 IST
करूर भगदड़ में मारे गए 38 लोगों की हुई पहचान, एक महिला की शिनाख्त बाकी
तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ की घटना में मारे गए 38 लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है. दिंडीगुल के जिला कलेक्टर एस. सरवनन ने रविवार को जानकारी दी कि अब तक 14 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
कलेक्टर ने बताया कि एक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल इस महिला की पहचान की जा रही है. जैसे ही पहचान पूरी होगी, हम पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव उसके परिजनों को सौंप देंगे.’
September 28, 2025 08:45 IST
Karur Stampede Live Updates: जो भी मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे... करूर भगदड़ पर बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन
करूर भगदड़ पर बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, ‘जो भी मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे. मैं अनुरोध करना चाहती हूं कि इसे सनसनीखेज बनाने के बजाय, हम सब समझदारी से काम लें. चाहे उन्हें रक्त की जरूरत हो या किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता की, या परिवार को सहायता की जरूरत हो, हमने अपने जिला अध्यक्ष और आस-पास के जिलों के अध्यक्षों से भी अनुरोध किया है कि वे उनकी हर संभव मदद करें. मैं सुबह-सुबह करूर पहुंच गई हूं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन करके स्थिति की जानकारी ली है और केंद्र सरकार जो भी मदद दे सकती है, वह देने की पेशकश की है…’
September 28, 2025 07:57 IST
Karur Stampede Live Updates: करुर में भगदड़ के बाद कैसे हैं हालात, अमित शाह ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से लिया अपडेट
तमिलनाडु के करुर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान मची भदगड़ ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और ताजा हालात की जानकारी ली. BJP नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने यह जानकारी दी है.
September 28, 2025 07:24 IST
Tamil Nadu Stampede Live Updates: 'औरतों-बच्चों को नहीं लाना चाहिए था...' विजय की रैली में भगदड़ के पीड़ित का छलका दर्द
इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने भी रोष जताया. जाकिर नामक शख्स के परिवार का सदस्य भी इस हादसे में मारा गया. उन्होंने कहा, ‘विजय को सुबह 9 बजे आना था, लेकिन वे देर से पहुंचे. भीड़ बढ़ती रही और हालात काबू से बाहर हो गए. ऐसी सभाओं में महिलाओं और बच्चों को नहीं लाना चाहिए. यह बेहद जोखिम भरा है.’
September 28, 2025 06:54 IST
Tamil Nadu Stampede Live Updates: 'भीड़ को रोकना किसी के बस में नहीं था...' विजय की रैली में भगदड़ के चश्मदीद ने बताया
इस हादसे के चश्मदीदों ने घटना की भयावहता बयां की. नंदा कुमार नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘हम वहां मौजूद थे. भीड़ को रोकना किसी के बस में नहीं था. विजय के आने की घोषणा सुबह 11 बजे की गई थी, लेकिन वे काफी देर से आए. भीड़ में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी थे, कई लोग भूखे-प्यासे घंटों इंतजार कर रहे थे. यह बेहद दुखद है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बेहतर योजना बनानी चाहिए.’
September 28, 2025 06:43 IST
Karur Stampede Live Updates: विजय की महारैली में 2000 पुलिसकर्मी तैनात थे- डीजीपी
डीजीपी ने बताया कि हादसे के वक्त मौके पर 2,000 पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ का आकार 50,000 के करीब पहुंच गया. जिस स्थल पर कार्यक्रम हुआ, वह करीब 1.2 लाख वर्गफुट का मैदान था, जहां हाल ही में एआईएडीएमके की रैली भी आयोजित की गई थी.
September 28, 2025 06:11 IST
Karur Stampede Live Updates: डीजीपी ने क्या बताई भगदड़ की वजह?
डीजीपी वेंकटरमन ने बताया कि रैली स्थल पर विजय के छह घंटे देर से पहुंचने के कारण स्थिति और बिगड़ गई, और जैसे ही उन्होंने स्पीच शुरू की, भीड़ मंच की ओर दौड़ पड़ी, बैरिकेड्स टूट गए, और भगदड़ मच गई. उन्होंने बताया कि विजय की लोकप्रियता को देखते हुए भीड़ अधिक आने की संभावना थी. हालांकि TVK की सोशल मीडिया टीम ने विजय के सुबह ही आने की घोषणा कर दी, जबकि वे लगभग छह घंटे देरी से पहुंचे. इससे भीड़ और बेचैन हो गई और अव्यवस्था बढ़ गई.
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
September 28, 2025, 06:02 IST