Last Updated:August 12, 2025, 05:59 IST
Weather LIVE: दिल्ली-एनसीआर सोमवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही. कई इलाकों में भारी बारिश की वजह सड़कें पानी लबालब भरी हुईं हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. घर से निकलने से पहले ट्रैफिक का हाल देखकर ही नि...और पढ़ें

Delhi Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में भारी बारिश की वजह से जलभराव की खबर है. सड़कें तलाब बन गई हैं. जगह-जगह पर बारिश की वजह से जलभराव और सड़कें बंद होने से जाम की संभावना है. घर से निकलने से पहले ट्रैफिक का अलर्ट और गूगल मैप देख कर ही निकलें, वरना घर से ऑफिस या फिर काम पर पहुंचने में देरी हो सकती है. दिल्ली के कई इलाकें, जैसे कि कर्तव्यपथ, मोतीबाग, पटेलनगर, जाहांगीरपुरी, आरकेपुरम, निजामुद्दीन, मिंटो ब्रीज आदि इलाकों में भारी बारिश हो रही है. हालांकि, मिंटो ब्रीज और प्रगति मैदान टनल में जलभराव का अलर्ट नहीं है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड रिहर्सल देखते हुए भी ट्रैफिक का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर में दिनभर बारिश होने की संभावना है. वहीं, आसमान में बादल छाए रहेंगे. देर शाम और रात में भारी बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इधर पहाड़ी राज्यों में प्राकृतिक संकट कम होने की नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंखड की राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात में भारी बारिश हुई. इसकी वज से कई इलाकों में पेड़ उखड़ने, मकान ढहने और कई स्थानों पर जलभराव की खबर आ रही है.
बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जल्द ही लो-प्रेशर बनने की संभावना है. यह मानसून सिस्टम टाइफून ‘विफा’ का अवशेष है. यह लो-प्रेशर/डिप्रेशन के रूप में देश से गुजरा, जिसकी वजह से कई तटीय इलाकों में खूब बारिश हुई. अब 12 अगस्त यानी कि मंगलवार को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा, जो 13 अगस्त को कम दबाव में बदल जाएगा. यह सिस्टम 2-3 दिन तक समुद्र पर स्थिर रहकर ताकतवर होगा. फिर डिप्रेशन में बदलकर जमीन की ओर बढ़ेगा. इसकी वजह से देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
बिहार-बंगाल में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम की वजह से बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश यहां तक कि दिल्ली एनसीआर तक भारी बारिश होने की संभावना है. 12 से 15 अगस्त के बीच ओडिशा से लेकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी. इसके बाद तेज मानसून की बौछारें मध्य भारत से होते हुए गुजरात तक पहुंचेंगी.
इन राज्यों में खूब बारिश
भारत में इस साल मानसून के मौसम में अब तक सामान्य बारिश हुई है. मौसम विभाग (आईएमडी) के नए आंकड़ों में एक जून से 10 अगस्त के बीच 539 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के आंकड़ों में अरुणाचल प्रदेश (652.1 मिलीमीटर; सामान्य से लगभग 40 फीसदी कम), असम (603.8 मिलीमीटर; सामान्य से 37 फीसदी कम), मेघालय (978.7 मिलीमीटर; सामान्य से 45 फीसदी कम), सिक्किम (837.4 मिलीमीटर; सामान्य से 20 फीसदी कम) और बिहार (438.3 मिलीमीटर; सामान्य से 25 फीसदी कम) में मौसमी बारिश में कमी दर्ज की गई है.
इधर झारखंड में (853.7 मिलीमीटर; समान्य से 41 फीसदी अधिक), दिल्ली में (433.5 मिलीमीटर; समान्य से 37 फीसदी अधिक), राजस्थान में (430.6 मिलीमीटर; समान्य से 58 फीसदी अधिक), मध्यप्रदेश में (745.3 मिलीमीटर; समान्य से 30 फीसदी अधिक) और पुदुचेरी में (258.2 मिलीमीटर; समान्य से 32 फीसदी अधिक) बारिश हुई.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 12, 2025, 05:59 IST