Last Updated:November 15, 2025, 21:33 IST
Bihar Govt Formation LIVE: दिल्ली में अमित शाह के आवास पर ललन सिंह, जेपी नड्डा और संजय झा समेत कई बड़े नेताओं की लगातार बैठकों से साफ है कि बिहार सरकार गठन का असली ब्लूप्रिंट दिल्ली में तैयार हो रहा है. पटना में भी एनडीए दलों की मीटिंग जारी है. चिराग पासवान, संतोष सुमन और रामकृपाल यादव ने संकेत दिए कि नीतीश कुमार ही फिर सीएम बनेंगे.
बिहार चुनाव में बंपर जीत के बाद शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (PTI)नई दिल्ली/पटना: बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद एनडीए अब सरकार गठन के असली खेल में उतर चुका है. गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आज जिस तरह नेताओं की कतार लगी, उसने साफ कर दिया कि सरकार का ब्लूप्रिंट पटना में नहीं, दिल्ली में तैयार हो रहा है. सबसे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा अमित शाह से मिले. शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद उनकी यह मुलाकात बेहद अहम मानी गई. इसके बाद जेपी नड्डा और जेडीयू के ही दिग्गज ललन सिंह भी शाह के घर पहुंचे. दिन में धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े भी अमित शाह से मुलाकात कर चुके थे. एक ही दिन में इतनी तेज सियासी हलचल ने यह संकेत दे दिया है कि बिहार में नई सरकार की पावर-शेयरिंग, चेहरों का चयन और बड़े फैसले अब अंतिम दौर में हैं.
पटना में नीतीश कुमार से भी चल रहीं मुलाकातें
उधर, पटना में 1, अणे मार्ग पर भी लगातार मीटिंग्स का दौर जारी है. नीतीश कुमार के घर एनडीए सहयोगियों की आवाजाही बढ़ गई है. चिराग पासवान सबसे पहले पहुंचे. उन्होंने नीतीश को जीत की बधाई दी और साफ कहा कि एनडीए के भीतर किसी तरह की दूरी की बातें विपक्ष का झूठा नैरेटिव थीं. चिराग का कहना था कि तेजस्वी और विपक्षी खेमे द्वारा फैलाया गया भ्रम अब चुनावी नतीजों ने पूरी तरह खत्म कर दिया. खास बात यह रही कि उन्होंने आलौली सीट पर जेडीयू उम्मीदवार को सपोर्ट करने की बात भी दोहराई, जो उनके पिता रामविलास पासवान की पुरानी राजनीतिक जमीन रही है.
सीएम तय! डिप्टी सीएम कौन बनेगा?
जेडीयू 85 सीटें लेकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे आगे है. ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण हो गया है कि एनडीए किस तरह सत्ता का संतुलन तय करेगा. नीतीश कुमार भले चुनाव न लड़े हों, पर यह चुनाव उनके नेतृत्व पर भी जनमत-संग्रह माना गया. कई सहयोगियों ने साफ कह दिया है कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश ही हों. HAM के संतोष सुमन ने कहा कि अगले दो-तीन दिन में सब तय हो जाएगा और नीतीश ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. इसी बीच भाजपा के रामकृपाल यादव भी नीतीश के घर पहुंचे. डिप्टी सीएम पद को लेकर उनके नाम के कयासों पर उन्होंने खुद चुप्पी साध ली, लेकिन इतना जरूर कहा कि विपक्ष के ‘18 नवंबर को सरकार बन रही है’ जैसे दावे अब दिवास्वप्न साबित हो चुके हैं. दूसरी तरफ, आरजेडी में अंदरूनी हलचल बढ़ी हुई है. रोहिणी आचार्य की नाराजगी, परिवार से दूरी की घोषणा और मिसा भारती को लेकर नए विवाद ने आरजेडी की स्थिति और कमजोर कर दी है. भाजपा इसमें भी राजनीतिक अवसर तलाश रही है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी खुलकर सामने आई और कहा कि कई लोग डर के कारण NDA को वोट दे बैठे कि जंगलराज वापस न आ जाए. उनके मुताबिक रेड फोर्ट ब्लास्ट केस के बाद बने माहौल और सरकार की ओर से दिए गए फ्रीबीज का भी असर पड़ा.कुल मिलाकर तस्वीर साफ है: सरकार बनाने का खेल अब खुलकर दिल्ली शिफ्ट हो चुका है. अमित शाह के घर हुई बैक-टू-बैक मीटिंग्स ने यह साबित कर दिया कि NDA का सत्ता फार्मूला बेहद सोच-समझकर तय किया जा रहा है. नीतीश कुमार के फिर से ताज पहनने का रास्ता लगभग तैयार है. बस आधिकारिक घोषणा बाकी है.
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 15, 2025, 21:31 IST

1 hour ago
