LIVE:ना विकास में कोई पीछे रहे.. विकास में कोई पीछे छूटे.. गुजरात में बोले PM

1 hour ago

Last Updated:November 15, 2025, 16:59 IST

PM Modi Gujarat Visit Live: देश के दो बड़े कमर्शियल हब अहमदाबाद और मुंबई को जोड़ने के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इस प्रोजेक्‍ट के पूरा होने के बाद सात घंटे का सफर महज 2 घंटे में पूरा हो सकेगा. इससे न केवल व्‍यापार, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

ना विकास में कोई पीछे रहे..  विकास में कोई पीछे छूटे.. गुजरात में बोले PMPM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 15 नवंबर 2025 को गुजरात दौरे पर रहेंगे. (फाइल फोटो)

PM Modi Gujarat Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर 2025 को गुजरात के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह भारत की सबसे बड़ी और सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे. वे पहले सूरत में अंतरोली बुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन स्टेशन पर पहुंचे और अभी तक की प्रगति की समीक्षा की.  यह प्रोजेक्‍ट सिर्फ एक रेल लाइन नहीं है, बल्कि भारत के हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है. पूरा कॉरिडोर लगभग 508 किलोमीटर लंबा है. इसमें से 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में आता है, जबकि 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में फैला है. यह लाइन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाली है. माना जा रहा है कि इसके शुरू होने से पूरे क्षेत्र में आवागमन बेहद आसान हो जाएगा और व्यापार, पर्यटन और उद्योग को भी नए अवसर मिलेंगे.

पीएम मोदी गुजरात दौरा LIVE

PM Modi Gujarat Visit LIVE: प्रधानमंत्री ने जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क सुधारने के लिए गुजरात के 14 जनजातीय जिलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाई.

#WATCH | Narmada, Gujarat | Prime Minister flags off 250 buses for 14 tribal districts of Gujarat to improve connectivity in tribal regions..

PM Modi Gujarat Visit LIVE: पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. रोड शो के बाद पीठा ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री पीएम-जनमान और डीए-जागुआ (धरती आबा जनजाति ग्राम उतकर्ष अभियान) के तहत निर्मित 1,00,000 घरों के गृह प्रवेश कराएंगे. लगभग ₹1,900 करोड़ की लागत से 42 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधारने हेतु गुजरात के 14 आदिवासी ज़िलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 748 किलोमीटर लंबी नई सड़कों और DA-JAGUA के तहत सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करने हेतु 14 जनजातीय मल्टी-मार्केटिंग सेंटर्स (TMMC) का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त वह ₹2,320 करोड़ से अधिक की लागत से 50 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे.

PM Modi Gujarat Visit LIVE: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देवमोगरा गांव स्थित एक मंदिर में आदिवासी समुदाय की देवी पंडोरी माता की पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी एक दिन के दौरे पर राज्य में हैं. उन्होंने सुबह सूरत हवाई अड्डे पर लैंड किया. सूरत में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करने के बाद वे नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा शहर से लगभग 23 किमी दूर सागबारा तालुका के देवमोगरा गांव पहुंचे. सागबारा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर सीडी पटेल ने बताया कि पीएम मोदी ने देवमोगरा मंदिर में आदिवासी देवी की पूजा की. प्रधानमंत्री बाद में डेडियापाड़ा जाएंगे, जहां वे आदिवासी प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट

इस पूरी परियोजना में आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है. खास बात यह है कि लगभग 465 किलोमीटर (मार्ग का लगभग 85%) हिस्सा पुलों पर बनाया जा रहा है. इससे जमीन पर कम असर पड़ेगा और सुरक्षा भी बेहतर होगी. अभी तक 326 किलोमीटर पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुल भी तैयार हो गए हैं. जब यह बुलेट ट्रेन शुरू होगी तो मुंबई से अहमदाबाद का सफर (जो अभी 6 से 7 घंटे लेता है) सिर्फ करीब दो घंटे में तय हो सकेगा. यह यात्रा सिर्फ तेज नहीं बल्कि आरामदायक भी होगी. इससे रोजाना यात्रा करने वालों, बिजनेस ट्रैवलर्स और पर्यटकों सभी को बड़ा लाभ मिलेगा. इस परियोजना से पूरे कॉरिडोर पर व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने और क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है.

47 किलोमीटर का हिस्‍सा तैयार

सूरत से बिलिमोरा खंड तक का 47 किलोमीटर का हिस्सा लगभग तैयार है. यहां सिविल वर्क और ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है. सूरत स्टेशन का डिजाइन काफी आकर्षक है. यह शहर के प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है. स्टेशन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. यहां बड़े वेटिंग हॉल, साफ-सुथरे टॉयलेट, रिटेल दुकानों जैसी सुविधाओं के साथ मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी होगी. यह स्टेशन सूरत मेट्रो, सिटी बसों और भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ निर्बाध मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 15, 2025, 09:15 IST

homenation

LIVE:ना विकास में कोई पीछे रहे.. विकास में कोई पीछे छूटे.. गुजरात में बोले PM

Read Full Article at Source