Last Updated:January 01, 2026, 12:12 IST
Jammu Kashmir News:
जम्मू-कश्मीर में पकड़ा गया विदेशी नागरिक. (फाइल फोटो)Jammu Kashmir News: साल 2026 के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में बड़ी कार्रवाई की है. पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भेजी गई मौत की खेप (हथियार और ड्रग्स) बरामद की गई, तो दूसरी तरफ जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा ( Border) पर एक संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठिये को दबोचा गया है.
गजनसू बॉर्डर से बांग्लादेशी युवक की गिरफ्तारी हुई है. जम्मू के कानाचक पुलिस थाना क्षेत्र के गजनसू (Gajansoo) इलाके में बीएसएफ ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक युवक को हिरासत में लेकर लोकल पुलिस के हवाले कर दिया. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान शरीफुल इस्लाम भुइयां (19 वर्ष), पुत्र मुजीबुल हक भुइयां के रूप में हुई है. वह बांग्लादेश के कोमिला जिले के अद्रा इलाके का निवासी बताया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
BSF ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को गजनसू बॉर्डर पुलिस पोस्ट (BPP) पर जम्मू पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक से गहन पूछताछ जारी है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि एक बांग्लादेशी नागरिक देश के इस अति-संवेदनशील सीमावर्ती इलाके तक किन परिस्थितियों में पहुंचा और क्या उसका संबंध किसी टेरर नेटवर्क या घुसपैठ की कोशिश से है. फिलहाल सीमाओं पर चौकसी और बढ़ा दी गई है.
ड्रोन से पाक की नापाक साजिश
पुंछ में ड्रोन से गिराए गए आईडी और हथियार पुंछ जिले के खड़ी करमारा (Khadi Karmada) इलाके में जब्त किया गया. दरअसल, नए साल के मौके पर पाकिस्तान की तरफ से भारत में अशांति फैलाने की कोशिश थी, जिसे भारतीय जवानों ने नकाम कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसकर IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), गोला-बारूद और नशीले पदार्थों (Drugs) का जखीरा गिराया। सुरक्षाबलों के सतर्क जवानों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर इस खेप को बरामद कर लिया, जिससे एक संभावित आतंकी साजिश विफल हो गई है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
January 01, 2026, 11:44 IST

1 hour ago
