पीएम मोदी से गुरुमंत्र के लिए खूब उमड़ेगी भीड़, 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

1 hour ago

Last Updated:January 01, 2026, 12:28 IST

Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 को खत्म होगी. पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा करने के इच्छुक स्टूडेंट्स, अभिभावक और शिक्षक ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर रजिस्टर कर सकते हैं.

पीएम मोदी से गुरुमंत्र के लिए खूब उमड़ेगी भीड़, 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशनPariksha Pe Charcha 2026: इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सभी बहुत उत्साहित हैं

नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2026 Registration). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) 2026 ने अपने 9वें संस्करण में नया इतिहास रच दिया है. बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को उत्सव में बदलने के उद्देश्य से शुरू हुआ यह कार्यक्रम अब ‘जन आंदोलन’ का रूप ले चुका है. आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 तक इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 3 करोड़ पार कर गया है. इसमें छात्र, शिक्षक और अभिभावक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाले स्टूडेंट्स को न केवल प्रधानमंत्री के साथ सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे. इसके अलावा, 10 छात्रों को प्रधानमंत्री आवास (7, लोक कल्याण मार्ग) के दौरे का अनुभव भी मिलेगा. 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 तक चलेगी. अगर आप भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं और पीएम मोदी से ‘एग्जाम वॉरियर’ बनने के गुर सीखना चाहते हैं तो MyGov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लें.

परीक्षा पे चर्चा 2026 में टूटे पंजीकरण के सारे रिकॉर्ड

‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के 9वें संस्करण ने भागीदारी के पिछले सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है. साल के अंत तक 3.06 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें लगभग 2.85 करोड़ छात्र, 17 लाख से अधिक शिक्षक और 3.5 लाख अभिभावक शामिल हैं. यह आंकड़ा साल 2025 में बने 3.53 करोड़ के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के बहुत करीब है और पूरी उम्मीद है कि 11 जनवरी की समयसीमा खत्म होने तक एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम हो जाएगा.

विजेताओं के लिए खास इनाम और अवसर

परीक्षा पे चर्चा 2026 में केवल पीएम मोदी से संवाद का अवसर ही नहीं, बल्कि कई रोमांचक पुरस्कार भी शामिल हैं:

सेल्फी विद पीएम: चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी खिंचवाने का मौका मिलेगा. पीएम आवास का दौरा: टॉप 10 मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री आवास के भ्रमण का विशेष अवसर दिया जाएगा. PPC किट: लगभग 2,500 विजेताओं को शिक्षा मंत्रालय की तरफ से विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा किट’ प्रदान की जाएगी. इसमें पीएम मोदी की लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ और प्रशस्ति पत्र शामिल होगा. डिजिटल सर्टिफिकेट: पंजीकरण पूरा करने वाले हर प्रतिभागी को MyGov की तरफ से भागीदारी का प्रमाण पत्र (Certificate of Participation) दिया जाएगा.

परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आपने अभी तक परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए आवेदन नहीं किया है तो इन स्टेप्स के जरिए प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:

ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर विजिट करें. होमपेज पर ‘Participate Now’ बटन पर क्लिक करें. अपनी श्रेणी चुनें (छात्र, शिक्षक या अभिभावक). अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और एक छोटा निबंध या एमसीक्यू आधारित प्रतियोगिता में भाग लें. छात्र अधिकतम 500 शब्दों में पीएम मोदी के लिए अपना प्रश्न भी सबमिट कर सकते हैं.

पीपीसी 2026 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि परीक्षाएं जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक छोटा सा पड़ाव हैं. परीक्षा पे चर्चा संवाद के जरिए वे स्टूडेंट्स को ‘वॉरियर’ (योद्धा) बनने के लिए प्रेरित करते हैं, न कि ‘वरियर’ (चिंता करने वाला). उन्होंने इस विषय पर एक किताब भी लिखी है. पिछले 8 सालों से बोर्ड परीक्षा से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 2026 में इसका 9वां संस्करण होगा. इसमें टाइम मैनेजमेंट, कॉन्फिडेंस और असफलता से न डरने जैसे जरूरी जीवन कौशलों पर चर्चा की जाती है.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 01, 2026, 12:28 IST

homecareer

पीएम मोदी से गुरुमंत्र के लिए खूब उमड़ेगी भीड़, 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

Read Full Article at Source