Last Updated:December 07, 2025, 11:09 IST
West Bengal Gita Path: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले माहौल गरमा गया है. टीएमसी के सस्पेंडेड विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी थी. अब 7 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में गीता पाठ का आयोजन किया गया है. 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.
West Bengal Gita Path: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है.West Bengal Gita Path: पश्चिम बंगाल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शनिवार 6 दिसंबर 2025 को प्रदेश में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी थी. अब आज यानी रविवार 7 दिसंबर 2025 को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भगवद गीता का सामूहिक पाठ किया जा रहा है. इसमें 5 लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है. कार्यक्रम का नाम ‘पंच लाख कंठे गीता पाठ’ रखा गया है. यह कार्यक्रम सनातन संस्कृति संसद द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई मठों और धार्मिक संस्थानों के साधु-संत जुड़े हुए हैं. आयोजक इसे पश्चिम बंगाल में अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक गीता पाठ बता रहे हैं और दावा है कि यह देश के सबसे बड़े आयोजनों में से एक हो सकता है. बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और वहां आने वाले लोगों को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि इसका उद्देश्य बंगाल की आध्यात्मिक परंपरा को सामने लाना और समाज में सौहार्द का संदेश देना है. स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज (कार्तिक महाराज) ने कहा कि आज के इस माहौल में आध्यात्मिक साधना लोगों को शांति और दिशा दे सकती है. हजारों लोग पहले ही शामिल होने का वादा कर चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. लोगों की संख्या देखते हुए तीन बड़े मंच तैयार किए गए हैं. पूरे मैदान और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. भीड़ नियंत्रण, मेडिकल सेवाओं और आपातकालीन इंतजामों की विशेष व्यवस्था की गई है. यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहा है जब राज्य में धर्म और राजनीति को लेकर बहस तेज है. एक दिन पहले ही मुर्शिदाबाद में निलंबित टीएमसी विधायक हमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद शैली’ की एक मस्जिद का शिलान्यास किया था. इसके बाद माहौल और ज्यादा राजनीतिक हो गया है और विधानसभा चुनाव करीब आने के कारण इन घटनाओं पर सभी की नजर है.
किनको भेजा गया है निमंत्रण?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को आमंत्रण भेजा गया है, लेकिन दोनों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद नहीं है. राजभवन सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल शहर से बाहर हैं, जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसके विपरीत, बीजेपी के कई बड़े नेता इस आयोजन में आने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश अध्यक्ष समित भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
क्या पहले भी ऐसा कार्यक्रम हुआ था?
ब्रिगेड ग्राउंड पर इससे पहले दिसंबर 2023 में ‘एक लाख कंठ से गीता पाठ’ का आयोजन हुआ था, जो लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राजनीतिक विवाद का कारण बना था. तब टीएमसी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी धर्म को राजनीति में इस्तेमाल कर रही है. रविवार का आयोजन इससे कई गुना बड़ा बताया जा रहा है और सभी की नजर इस बात पर है कि इसमें कितनी भीड़ उमड़ती है और इसका राज्य की राजनीतिक हवा पर क्या असर पड़ता है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 07, 2025, 11:09 IST

4 hours ago
