Live: बंगाल में SIR पर आगबूबला TMC, चुनाव आयोग से करेगी मुलाकात

1 hour ago

पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी तनाव के बीच एक नई जानकारी सामने आई है. टीएमसी की ओर से आयोग से मुलाक़ात के लिए समय मांगा गया था, जिसके जवाब में चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को औपचारिक पत्र भेजकर मुलाक़ात की तारीख़ तय कर दी है.

उधर तमिलनाडु में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. अदालत ने चुनाव आयोग से दो दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को ही निर्धारित की गई है.

इथियोपिया के हैली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद उठा विशाल राख का गुबार अब भारत तक पहुंच गया है. राजस्थान और गुजरात से होते-होते इस राख की परतें दिल्ली के आसमान तक भी पहुंच गईं. इसे देखते हुए डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को सख्त निर्देश दिया है कि राख वाले एयरस्पेस से बचते हुए उड़ान प्लान तय करें. इसके मद्देनजर इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के बाद एयर इंडिया ने भी अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है.

ज्वालामुखी की राख का प्रभाव कम हो या ज्यादा, लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली की हवा पहले से ही गंभीर स्तर पर है. राजधानी का ओवरऑल AQI 363 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बेहद ख़राब’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में स्थिति इससे भी अधिक भयावह है.

November 25, 202512:45 IST

बंगाल में SIR पर आगबूबला TMC, चुनाव आयोग से करेगी मुलाकात, सुप्रीम कोर्ट ने भी EC को जारी किया नोटिस

पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी तनाव के बीच एक नई जानकारी सामने आई है. टीएमसी की ओर से आयोग से मुलाक़ात के लिए समय मांगा गया था, जिसके जवाब में चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को औपचारिक पत्र भेजकर मुलाक़ात की तारीख़ तय कर दी है.

आयोग की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 28 नवंबर को सुबह 11 बजे मिलने का समय निर्धारित किया गया है. जानकारी के अनुसार, टीएमसी ने SIR के मुद्दे पर विपक्षी दलों के साथ साझा चिंता जताते हुए चुनाव आयोग से इस पर विस्तृत बातचीत की मांग की थी. पार्टी का आरोप है कि SIR के नाम पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर काटछांट और अनियमितताओं का खतरा है.

November 25, 202512:12 IST

तमिलनाडु में SIR विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

तमिलनाडु में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. अदालत ने चुनाव आयोग से दो दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को ही निर्धारित की गई है.

मद्रास मूल कांग्रेस (MDMK) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद वाइको ने यह याचिका दायर करते हुए चुनाव आयोग के SIR फैसले को चुनौती दी है. वाइको का कहना है कि तमिलनाडु में SIR की प्रक्रिया शुरू करना उचित नहीं है और इससे मतदाता सूची से छेड़छाड़ और राजनीतिक असर पड़ने का खतरा पैदा हो सकता है.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि क्या इस मामले की सुनवाई कल की जा सकती है, यह कहते हुए कि तमिलनाडु से जुड़ा एक SIR मामला कल सूचीबद्ध है. इस पर मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया कि केरल और तमिलनाडु के SIR मामले अलग-अलग हैं, लेकिन आपस में जुड़े हुए भी हैं. इसलिए दोनों मामलों को समन्वय के साथ सुना जाएगा.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि तमिलनाडु SIR मामले की सुनवाई 2 दिसंबर को ही की जाएगी, और तब तक चुनाव आयोग को नोटिस का ठोस जवाब प्रस्तुत करना होगा.

November 25, 202510:50 IST

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, जम्मू में 1 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू में 1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अटैच की है. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है.

ईडी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जो संपत्ति अटैच की गई है, वह मेसर्स विदित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) की है, जिसमें पानीपत, हरियाणा स्थित इंडस्ट्रियल जमीन शामिल है. यह मामला कोडीन-बेस्ड कफ सिरप (CBCS) ‘कोकरेक्स’ की गैर-कानूनी सप्लाई और ड्रग्स की तर्ज पर दुरुपयोग से जुड़ा है.

November 25, 202510:13 IST

इंडिगो-अकासा के बाद एयर इंडिया ने भी कैंसिल की फ्लाइट्स

इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट का असर अब भारत की हवाई सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है. यह ज्वालामुखीय राख अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों में प्रवेश कर चुकी है, जिसके चलते एयर इंडिया ने सुरक्षा कारणों के आधार पर अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं. DGCA और अंतरराष्ट्रीय एविएशन एजेंसियों की एडवाइजरी के बाद यह फैसला लिया गया है, क्योंकि ज्वालामुखी राख इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है और उड़ान के दौरान गंभीर खतरा पैदा कर सकती है.

एयर इंडिया ने नेवार्क से दिल्ली, न्यूयॉर्क (JFK) से दिल्ली, दुबई से हैदराबाद, दोहा से मुंबई, दुबई से चेन्नई, दम्माम से मुंबई और दोहा से दिल्ली आने वाली उड़ानें रद्द कर दीं. वहीं 25 नवंबर को भी उड़ान संचालन प्रभावित रहा और एयर इंडिया ने चेन्नई से मुंबई, हैदराबाद से दिल्ली, मुंबई–हैदराबाद–मुंबई और मुंबई–कोलकाता–मुंबई रूट पर निर्धारित सेवाओं को रद्द कर दिया.

एयर इंडिया ने कहा है कि सभी प्रभावित यात्रियों को SMS और ईमेल के जरिए लगातार जानकारी भेजी जा रही है, साथ ही टिकटों का पूरा रिफंड और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रीबुकिंग की सुविधा भी दी जा रही है. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप ही आगे उड़ानों का संचालन किया जाएगा.

November 25, 202509:34 IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू का भारत दौरा स्थगित

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू का भारत दौरा स्थगित कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों की वजह से यह दौरा रोकने का फैसला लिया गया है.

सूत्रों ने News18 इंडिया को इसकी पुष्टि की है कि नेतन्याहू का भारत दौरा अब फिलहाल नहीं होगा. हालांकि इस दौरे की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई थी, लेकिन अब यह निश्चित है कि योजनाबद्ध यात्रा नहीं हो पाएगी.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके के बाद सुरक्षा आकलन के आधार पर यह निर्णय लिया गया है. इजरायल और भारत, दोनों ही देशों की सुरक्षा एजेंसियाँ इस दौरे को लेकर लगातार समीक्षा कर रही थीं.

नेतन्याहू ने साल 2018 में भारत का दौरा किया था, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए एक बार फिर भारत आने वाले थे. लेकिन सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा एक वर्ष आगे खिसक सकती है. उम्मीद है कि 2026 में नई तारीख तय की जाएगी.

November 25, 202509:14 IST

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार, आज से कई दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम

ज्वालामुखी की राख का प्रभाव कम हो या ज्यादा, लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली की हवा पहले से ही गंभीर स्तर पर है. राजधानी का ओवरऑल AQI 363 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बेहद ख़राब’ श्रेणी में आता है. प्रदूषण के आपात हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है. सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% स्टाफ उपस्थिति के साथ वर्क फ्रॉम ऑफिस/वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू की गई है. अस्पताल, फायर सर्विस, सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण जैसी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.

November 25, 202508:48 IST

दिल्ली के आसमान पर धुंध की चादर, प्रदूषण पर असर सीमित- IMD महानिदेशक

IMD के महानिदेशक एम. मोपाथरा ने कहा कि इस ज्वालामुखिये राख का गुबार ऊपरी वायुमंडल में मौजूद है और इसकी वजह से ही आसमान पर धुंध की काली चादर दिख रही है. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि जमीन पर प्रदूषण में भारी वृद्धि की संभावना कम है, लेकिन इस पर निर्णायक मूल्यांकन के लिए 24 घंटे की मॉनिटरिंग जारी है.

November 25, 202508:41 IST

ज्वालामुखी से निकली राख का विमानों की उड़ान पर बड़ा असर, कई फ्लाइट्स कैंसिल या डाइवर्ट

इस ज्वालामुखिये राख की वजह से डीजीसीए ने सभी एयरलाइंस को सख्त निर्देश दिया है कि राख वाले एयरस्पेस से बचते हुए उड़ान प्लान तय करें. उड़ानों के लिए अतिरिक्त फ्यूल ले जाने, वैकल्पिक रूट चुनने और इंजन की विशेष जांच करने को भी कहा गया है, क्योंकि राख के कण इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इसी बीच इंडिगो और अकासा एयर ने वेस्ट एशिया रूट की कई उड़ानें रद्द और डायवर्ट कीं. अकासा एयर ने जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए उड़ाने अस्थायी रूप से रोक दी हैं और यात्रियों को रिफंड या फ्री रीबुकिंग की सुविधा दी है. इंडिगो की कन्नूर- अबू धाबी फ्लाइट (6E1433) को राख के कारण अहमदाबाद में डायवर्ट करना पड़ा. अन्य एयरलाइंस भी स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रख रही हैं.

November 25, 202508:34 IST

इथियोपिया के हैली गुब्बी ज्वालामुखी की राख पहुंची दिल्ली, IMD ने बताया कैसा है खतरा

इथियोपिया के हैली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद उठा विशाल राख का गुबार राजस्थान और गुजरात होते हुए दिल्ली के आसमान तक भी पहुंच गया है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने स्पष्ट किया है कि ज्वालामुखी की राख बहुत ऊंचाई पर मौजूद है और इसकी वजह से जमीन के स्तर पर प्रदूषण पर बड़ा असर पड़ने की संभावना कम है. इसके बावजूद विमानन क्षेत्र में बड़ा प्रभाव पड़ा है, क्योंकि राख का गुबार 45,000 फीट की ऊंचाई तक मौजूद है, ठीक वहीं जहां अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानें क्रूजिंग मोड में उड़ती हैं.

Read Full Article at Source