Last Updated:November 05, 2025, 12:07 IST
Rahul Gandhi PC Live: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने अपनी तरफ से इस बाबत सबूत भी पेश किए, जिनपर चुनाव आयोग ने जवाब भी दिया. कांग्रेस नेता पहले भी हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कह चुके हैं.
Rahul Gandhi PC Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानी 5 नवंबर 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. (फाइल फोटो)Rahul Gandhi PC Live: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उनकी इस घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलें तेज हैं कि वे अपनी पहले की चेतावनी के तहत कोई बड़ा (जिसे उन्होंने पहले ‘हाइड्रोजन बम’ कहा था) खुलासा कर सकते हैं. इस घोषणा ने चुनावी माहौल में नई बहस और सियासी सनसनी पैदा कर दी है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत गुरुवार 6 नवंबर 2025 को वोटिंग होनी है. राहुल गांधी उससे ऐन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं. राहुल गांधी ने 1 सितम्बर को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर कहा था कि महादेवपुरा (Mahadevpura) के बारे में जो सबूत दिखाए गए थे वह केवल एक एटम बम था और उनके पास अब इससे भी बड़ा, विस्फोटक सबूत (हाइड्र्रोजन बम) है, जो देश के सामने पूरी सच्चाई उजागर करेगा.
राहुल गांधी का 16-दिन का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में वोटर्स के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने और विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान हुई कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के इरादे से निकला था. कांग्रेस ने विभिन्न मामलों में मतदाता सूचियों में छेड़खानी और वोटर-पक्षपात के दावे पेश किए हैं और चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार दावा किया है कि वोट चोरी सिर्फ वोट नहीं, बल्कि लोगों के अधिकार की हेराफेरी है. उन्होंने कहा कि चुनावी सूचियों और SIR प्रक्रिया से सम्बंधित दस्तावेज़ और वीडियो रिकॉर्डिंग चुनाव आयोग से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं और यही वजह है कि कांग्रेस ने स्वयं जांच कर सबूत जनता के सामने प्रस्तुत किए हैं.
राजनीतिक बवाल
राहुल के इस ‘हाइड्र्रोजन बम’ के बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार भी किया है और कुछ नेताओं ने इसे दमदार साबित न होने वाला दाव बताया है. बीजेपी ने कहा है कि पहले जो ‘एटम बम’ दिखाया गया था वह असर नहीं कर पाया और ऐसे दावों को राजनीतिक नाटक करार दिया गया है. चुनाव आयोग ने भी पहले कुछ दावों पर तथ्यों की मांग करते हुए जवाब देने को कहा था. इन आर-पार की बहसों से चुनावी टकराव और तेज होने की संभावना है.
क्या उम्मीद करें और अगले कदम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी किस प्रकार के सबूत पेश करेंगे (आंकड़े, दस्तावेज, तकनीकी विश्लेषण या वीडियो/फोटो) यह वक्त बतायेगा. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अगर कांग्रेस ठोस और प्रमाणिक सबूत पेश करती है तो यह राष्ट्रीय राजनीतिक विमर्श में महत्वपूर्ण उथल-पुथल ला सकता है, अन्यथा यह केवल चुनावी प्रचार का हिस्सा मान लिया जाएगा. चुनाव आयोग और अन्य संस्थागत प्रतिक्रिया भी इस पर निर्णायक भूमिका निभाएगी.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 10:26 IST

3 hours ago
