Lok Sabha Election 2024: बिहार में जलवा बिखेरेंगे एमपी के सीएम मोहन यादव

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

मध्य प्रदेश

/

Lok Sabha Election 2024: बिहार में जलवा बिखेरेंगे एमपी के सीएम मोहन यादव, जाने कौन-कौन बना स्टार प्रचारक

 बीजेपी ने एमपी के सीएम मोहन यादव को बिहार का स्टार प्रचारक बनाया है. (File Photo-X@DrMohanYadav51
)

MP News: बीजेपी ने एमपी के सीएम मोहन यादव को बिहार का स्टार प्रचारक बनाया है. (File Photo-X@DrMohanYadav51 )

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार में अपना जलवा दिखाएंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उन्हें बिहार के स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. मध्य प्रदेश की तरह पार्टी ने बिहार के लिए 40 नामों की सूची जारी की है. सीएम यादव पद संभालने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में दौरे कर चुके हैं. इस बीच वे 27 मार्च को छिंदवाड़ा पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के फॉर्म भरने का आखिरी दिन है. मैं स्वयं जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट जा रहा हूं. छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में जिस प्रकार का माहौल दिख रहा है, उससे लग रहा है कि निश्चित रूप से बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. पूरा छिंदवाड़ा मोदीमय हो गया है.

गौरतलब है कि बिहार के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विनोद तावड़े, विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, मनोज तिवारी, सम्राट चौधरी, अश्विनी कुमार चौधरी, दीपक प्रकाश, सुशील कुमार मोदी, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संजय जायसवाल सहित 40 वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दृष्टि से बिहार भाजपा के “स्टार कैम्पेनर्स” की सूची…#PhirEKBarModiSarkar #ModiSangBihar pic.twitter.com/uUYYR7xiR7

— BJP Bihar (@BJP4Bihar) March 27, 2024

जानें बिहार कब और कहां होंगे चुनाव
बिहार में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और अररिया में वोटिंग होगी. चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी. पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होगा. छठे चरण में 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. सातवें चरण में 1 मई को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी.

.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 12:46 IST

Read Full Article at Source