Last Updated:January 13, 2026, 09:57 IST
Maharashtra Nikay Chunav Live Updates: बृहंमुंबई नगर पालिका (BMC Chunav) सहित निकाय चुनाव के लिए वोटिंग में अब दो दिन का ही वक्त बचा है और इसी के साथ जुबानी जंग और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर है. उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे से लेकर बीजेपी-शिवसेना, कांग्रेस तक सब एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं.
शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने न्यूज18 इंडिया को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है.महाराष्ट्र में बीएमसी सहित निकाय चुनाव के लिए वोटिंग में अब दो दिन का ही वक्त बचा है और इसी के साथ जुबानी जंग और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर है. इस सियासी सरगर्मी के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों और शिंदे सेना का आरोप है कि वार्ड संख्या 193 से ठाकरे की शिवसेना उम्मीदवार हेमंगी वर्लीकर के पति ने वोटर्स को पैंस बांटे. एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि शिवसेना (यूबीटी) के हरीश वर्लीकर ने महिलाओं को बुलाकर बैठक के बहाने धन वितरित किया. News18 इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरफ से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं News18 India को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आदित्य ठाकरे ने राज ठाकरे के साथ गठबंधन, बीजेपी से रिश्तों, बीएमसी चुनाव और अपनी पार्टी के भविष्य को लेकर खुलकर बात की. आदित्य ठाकरे ने साफ शब्दों में कहा कि ‘अगर कोई सोचता है कि बीएमसी चुनाव हारने से शिवसेना खत्म हो जाएगी, तो यह गलतफहमी है. ऐसी बातें सालों से कही जा रही हैं, लेकिन हम न पहले खत्म हुए और न कभी होंगे.’ इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करना चाहती है और इसे यूनियन टेरिटरी बनाने की योजना है, जिसे उनकी पार्टी कभी सफल नहीं होने देगी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘मुंबई महाराष्ट्र की है और महाराष्ट्र की ही रहेगी.’
नासिक में AAP उम्मीदवार पर युवक ने तानी बंदूक
वहीं नासिक के वार्ड नंबर 11 में चुनाव प्रचार के दौरान सनसनीखेज घटना सामने आई है. सतपुर इलाके में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार समाधान अहेर पर एक युवक ने कथित तौर पर बंदूक तान दी और उन्हें प्रचार न करने की धमकी दी. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही युवक ने बंदूक निकालकर धमकाया, मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साई भीड़ ने बंदूक तानने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का दावा है कि बंदूक तानने वाला युवक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के जिला अध्यक्ष प्रकाश लोंढे का कार्यकर्ता है. खास बात यह है कि प्रकाश लोंढे इस समय जेल में बंद हैं और वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी का राज-उद्धव ठाकरे पर प्रहार
उधर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए ‘वोट जिहाद’ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना मुस्लिम समुदाय के वोट हासिल करने के लिए भगवान श्रीराम का अपमान कर रही है.
सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) के कार्यक्रमों में राम मंदिर से जुड़े भजनों का उपयोग किया जाता है, लेकिन साथ ही राम की तुलना खान से की जाती है, जो बेहद आपत्तिजनक है. किरीट सोमैया ने दावा किया कि सत्ता में आने की लालसा में उनके कार्यकर्ता यह तक कहते हैं कि वे सरकार में आए तो मस्जिदों पर फिर से लाउडस्पीकर शुरू कर देंगे.
वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा एक रैली में उत्तर भारतीयों और बिहार को निशाना बनाए जाने के सवाल पर किरीट सोमैया ने कहा कि राज ठाकरे बांग्लादेशी मुद्दे पर चुप रहते हैं, इसलिए उनकी बातों पर ध्यान न देना ही बेहतर है. उन्होंने कहा, ‘राज ठाकरे ने मराठी समाज के लिए कुछ नहीं किया. मुंबई में मराठी आबादी 45 प्रतिशत से घटकर 35 प्रतिशत रह गई है, लेकिन इस पर ठाकरे बंधुओं ने कभी गंभीरता से बात नहीं की. ठाकरे बंधु केवल हिंदुओं पर ही हमला करते हैं और जो मराठी हिंदू उनके विचारों से सहमत नहीं होते, उन्हें धमकाने और मारपीट करने तक की घटनाएं सामने आती हैं.
लाडकी बहिन योजना पर लगी रोक
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के जनवरी महीने के लाभ को एडवांस में देने पर रोक लगा दी है. यह फैसला नगर निगम चुनावों के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर किया गया है. योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है. लगभग 1 करोड़ से अधिक लाभार्थी इससे जुड़े हैं.
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने मकर संक्रांति के अवसर पर दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 की दो किस्तें (कुल 3,000 रुपये) लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करने की घोषणा की थी, लेकिन इस घोषणा पर विपक्षी कांग्रेस ने आपत्ति जताई और इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 13, 2026, 09:32 IST

1 hour ago
