नई दिल्ली (Medical Entrance Exams). 12वीं पास करने के बाद लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की तैयारी करते हैं. एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में लिस्ट किया गया है. इसे पास कर पाना आसान नहीं है. लेकिन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट ही एकमात्र परीक्षा नहीं है. ऐसे कई एंट्रेंस एग्जाम हैं, जिन्हें पास कर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं (Medical College Admission).
भारत में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर पाना आसान नहीं है (Medical Courses after 12th). मेडिकल कॉलेज में एडमिशन से लेकर कोर्स की फीस भर पाने और 5.5 साल तक हर सेमेस्टर में सफल होते रहना काफी मुश्किल है. अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसकी तैयारी बोर्ड परीक्षा के साथ ही शुरू कर दें. जानिए एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए नीट के अलावा और कौन से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास कर सकते हैं (MBBS Entrance Exams).
Medical Entrance Exams List: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट
भारत में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट के साथ ही कई अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी होती हैं. आप इनमें से किसी का भी फॉर्म भर सकते हैं-
Level Medical Entrance Exams: राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं
1. नीट (NEET) – राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा. यह यूजी और पीजी, दोनों स्तरों पर होती है.
2. एम्स (AIIMS) – ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस प्रवेश परीक्षा
3. जिपमेर (JIPMER) – जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च प्रवेश परीक्षा
यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने के लिए MBBS करें या BAMS? जानिए दोनों के बीच 10 बड़े अंतर
State Level Medical Entrance Exams: राज्य स्तर के मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम
1. एमएचसीईटी (MH CET) – महाराष्ट्र सामान्य प्रवेश परीक्षा
2. केईएएम (KEAM) – केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मेडिकल प्रवेश परीक्षा
3. टीएस ईएएमसीईटी (TS EAMCET) – तेलंगाना इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
4. एपी ईएएमसीईटी (AP EAMCET) – आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
5. बिहार सीईसीई (BCECE) – बिहार सामान्य प्रवेश परीक्षा
6. गुजरात सीईई (Gujarat CEE) – गुजरात सामान्य प्रवेश परीक्षा
7. पंजाब पीएमईटी (Punjab PMET) – पंजाब मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट
यह भी पढ़ें- MBA के 10 एंट्रेंस एग्जाम, किसी से IIM में मिलेगा एडमिशन, कोई पहुंचाएगा विदेश
University Level Medical Entrance Exams: विश्वविद्यालय स्तर की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षाएं
1. डीयू एमबीबीएस/बीडीएस (DU MBBS/BDS) – दिल्ली विश्वविद्यालय मेडिकल प्रवेश परीक्षा
2. बीएचयू एमबीबीएस/बीडीएस (BHU MBBS/BDS) – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मेडिकल प्रवेश परीक्षा
3. एमडीयू एमबीबीएस/बीडीएस (MDU MBBS/BDS) – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय मेडिकल प्रवेश परीक्षा
इन परीक्षाओं के जरिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस आदि मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लाखों की सैलरी के लिए MBA करें या MMS? दोनों में क्या अंतर है? समझें यहां
Tags: Aiims delhi, Competitive exams, Entrance exams, Medical Education
FIRST PUBLISHED :
October 12, 2024, 14:29 IST