यूपी उपचुनाव में भाजपा ने रचा इतिहास, 9 में से 7 सीटों पर लहराया परचम

1 month ago

November 23, 2024, 17:35 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी में ऐतिहासिक मतों से जीती भाजपा, रच दिया इतिहास

कुंदरकी जीत कर भाजपा ने सपा को करारा झटका दिया. BJP के रामवीर सिंह ने 1,43,192 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. कुंदरकी में 31 वर्ष बाद जीत दर्ज कर BJP ने इतिहास रचा है. करीब 64% मुस्लिम आबादी वाली कुंदरकी में कमल खिला है. योगी-मोदी सरकार पर मुस्लिमों ने भी भरोसा जताया. CM योगी की नीतियों का कुंदरकी की जनता ने खुला समर्थन किया है. CM योगी ने कुंदरकी में सभा कर सबका साथ- सबका विकास का वायदा किया था. अब मुस्लिमों को भी BJP से जोड़ने में टीम योगी सफल हुई. कुंदरकी में मंत्री JPS राठौर, धर्मपाल सिंह, गुलाब देवी को प्रभारी बनाया गया था. कुंदरकी की जीत में मंत्री JPS राठौर ने अहम भूमिका निभाई.

November 23, 2024, 17:19 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी सीट पर भाजपा को मिली बड़ी लीड

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा ने लीड बना कर रखी हुई है और यहां जल्‍द ही नतीजा आ सकता है. यहां 29 वें राउंड में समाजवादी पार्टी 23, 535 और भारतीय जनता पार्टी को 161558 वोट मिले हैं. यहां रामवीर सिंह की जीत पक्‍की मानी जा रही है. यहां भाजपा के कार्यकर्ता जीत का जश्‍न मनाना शुरू कर चुके हैं. इलाके में कई स्‍थानों पर ढोल बजने शुरू हो चुके हैं.

November 23, 2024, 16:42 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः पीएम मोदी के नेतृत्‍व और मार्गदर्शन से मिली जीत, सीएम योगी ने जताया आभार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं. इसका श्रेय आदरणीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन की ओर जाता है उनका मार्गदर्शन हमे प्रेरित करता है. पीएम मोदी जी के नेतृत्व पर जनता जनार्दन की इस जीत की मुहर है. इस विजय के लिए बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. उन्‍होंने कहा कि जनता जनार्दन ने यह स्पष्ट कर दिया सपा और इंडी गठबंधन की लूट और झूठ की जो पॉलिटिक्स है उसके अंत की घोषणा भी यह चुनाव है. महाराष्ट्र में भी एक प्रचंड जीत बीजेपी गठबंधन को प्राप्त हुआ है. देश की जनता को मोदी जी की नीति उनकी नियति उनके निर्णयों पर अटूट विश्वास है, पूरा देश मोदी जी के साथ खड़ा है यह चुनाव परिणाम साबित करते हैं.

November 23, 2024, 16:16 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कटेहरी में कमल खिलना तय, 33 साल बाद जीत रही है बीजेपी

उत्‍तर प्रदेश के कटेहरी में कमल खिलना तय माना जा रहा है. यहां करीब 33 साल बाद बीजेपी जीत रही है और यहां से भाजपा प्रत्‍याशी धर्मराज निषाद 30वें राउंड में 33600 वोट से आगे हो चुके हैं. यहां शोभावती वर्मा पीछे चल रही है और यहां अभी से जश्‍न शुरू हो चुका है. भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और ढोल नगाड़ों के साथ ही कार्यकर्ता नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. यहां की जीत को लेकर लोगों में बड़ी उत्‍सुकता है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस नतीजे के लिए कई दिनों से लगातार मेहनत कर रहे थे, चुनाव को लेकर यहां जबर्दस्‍त माहौल था.

November 23, 2024, 16:07 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी में बीजेपी को बड़ी बढ़त, सपा उम्‍मीदवार पिछड़ गए

कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह को बड़ी बढ़त मिल गई है और वे जीत के करीब हैं. यहां योगी सरकार के कामकाज को जनता का विश्‍वास मिला है. यहां भाजपा उम्‍मीदवार को एक लाख 30 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिल चुकी है. यहां भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

November 23, 2024, 15:56 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः खैर की जनता की जीत, सबकी सेवा करूंगा, नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र दिलेर ने किया ऐलान

नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र दिलेर, मंडी समिति में अपने सहयोगियों के साथ में पहुंचे. यहां पर जैसे ही उनके नाम की जीत की घोषणा हुई तो जश्न शुरू हो गया. कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडी समिति के बाहर जश्न मनाया गया, ढोल नगाड़ों के साथ डांस किया गया. इसके बाद जब सुरेंद्र दिलेर बाहर आए और उन्होंने News 18 से बातचीत में कहा कि यह जीत उनकी नहीं, खैर की जनता की जीत है. उन पर फिर से जनता ने भरोसा जताया है, उन्‍होंने कहा कि मैं जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा; जिस तरह से मेरे दादाजी के जनता की सेवा की, उसी तरह से मैं भी जनता की सेवा करता रहूंगा.

November 23, 2024, 15:43 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः यूपी उपचुनाव के नतीजों भाजपा आगे, सपा को मिली केवल 2 सीट

उत्‍तर प्रदेश में भाजपा ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मीरापुर सीट पर जीत हासिल कर ली है तो वहीं, कुंदरकी, कटेहरी और मझवं सीट पर निर्णायक बढ़त है और इसके नतीजे भी जल्‍द घोषित होने वाले हैं. वहीं सपा ने कानपुर की सीसीमऊ और करहल सीट पर जीत हासिल की है.

November 23, 2024, 14:52 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः यूपी उपचुनाव के नतीजे पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया

यूपी उपचुनाव के नतीजे को लेकर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए को जीत मिली है. जनता के अटूट विश्वास का मुहर है.

November 23, 2024, 14:31 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः खैर और फूलपुर सीट पर पर बीजेपी की बड़ी जीत

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. यूपी में अबतक बीजेपी चार सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, जिसमें गाजियाबाद, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल है.

November 23, 2024, 13:49 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः सीएम योगी पहुंचेंगे दफ्तर

भारतीय जनता पार्टी दफ्तर में जश्न की तैयारी चल रही है. साढ़े तीन बजे सीएम योगी दफ्तर पहुंचेंगे. बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ चुकी है.

November 23, 2024, 13:30 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः गाजियाबाद में बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा चुनाव जीते

गाजियाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राज सिंह जाटव को 69, 676 वोटों से हरा दिया है.

November 23, 2024, 13:18 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः 31 साल बाद कुंदरकी से जीती बीजेपी

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने जीत हासिल कर ली है. बता दें कि 12 में से एक केवल रामवीर सिंह ही हिंदू उम्मीदवार थे. करीब 31 साल बाद बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव जीता है.

November 23, 2024, 13:06 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी सीट पर बीजेपी की एकतरफा जीत

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बंपर जीत की तरफ बढ़ चुकी है. भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह 89000 अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. करीब 31 साल बाद बीजेपी की कुंदरकी में इस जीत से वापसी हो रही है. बता दें कि कुंदरकी सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है. यहां तुर्क मुसलमान 65 फीसदी के करीब हैं.

November 23, 2024, 12:28 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः सीसामऊ से नसीम सोलंकी तो केदारनाथ से आशा नौटियाल चुनाव जीतीं

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नसीम सोलंकी 8 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल को बड़ी जीत मिली है.

November 23, 2024, 12:26 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः फूलपुर में सपा-भाजपा के एजेंट्स भिड़े

फूलपुर में समाजवादी और भारतीय जनता पार्टी के एजेंट्स के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी और थोड़ी देर के लिए काउंटिंग रोक दी गई

November 23, 2024, 11:57 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी पर लहराएगा भगवा

कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह 55 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. ठाकुर रामवीर सिंह बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं. सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान को अभी तक 7000 वोट मिले हैं.

November 23, 2024, 11:54 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः अवधेश प्रसाद ने उपचुनाव पर दिया बयान

अयोध्या के सांसद अवेधस प्रसाद ने उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी डर गई. वहीं करहल से उम्मीदवार तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने लोदों को परेशान किया है.

November 23, 2024, 11:31 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः जानें किस सीट पर कौन आगे

अलीगढ़ खैर (71) विधानसभा उपचुनाव
सीट का नाम :– खैर
राउंड :– 7

बीजेपी :– 25,063

सपा :–  12,689

बसपा :– 4598

———————–

भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 12,374 वोटों से आगे।

————————————-

सीट का नाम– फूलपुर

राउंड — 09

बीजेपी– 22576

सपा– 20391

अन्य–

 बीजेपी के दीपक पटेल 2185 वोटों से आगे

—————————————–

मुरादाबाद – कुंदरकी 

Round- 7

SP – 5436

BJP- 39227

कुंदरकी में BJP छठे राउंड में 38791 वोटो से आगे.

November 23, 2024, 11:29 (IST)

यूपी उपचुनाव नतीजाः कुंदरकी में ढह गया सपा का किला

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 26 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

November 23, 2024, 10:59 (IST)

केदारनाथ उपचुनावः केदारनाथ में बीजेपी कर रही जश्न की तैयारी

देहरादून बीजेपी ऑफिस में हलचल तेज. केदारनाथ उपचुनाव में जीत का जश्न मनाने की तैयारी. दोपहर 3 बजे रोड शो की तैयारी में बीजेपी. परेड ग्राउंड से बीजेपी ऑफिस तक रोड शो की तैयारी. केदारनाथ में जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी.

अधिक पढ़ें

Uttar Pradesh Upchunav Result 2024 LIVE :  उत्‍तर प्रदेश उप चुनाव में भाजपा ने इतिहास रचते हुए नौ में से 7 विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है जबकि केवल 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार जीत पाए हैं. इसमें भाजपा ने गाजियाबाद, कुंदरकी, मीरापुर, मझवां, कटेहरी, फूलपुर और खैर में जीत हासिल की है. सपा ने कानपुर की सीसामऊ और करहल सीटें जीतीं. इन नतीजों के बाद से पूरे यूपी और अन्‍य राज्‍यों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाया है. इन जीतों के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही पीएम मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों में से दो के नतीजे सामने आ चुके हैं. कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह, सीसामऊ से नसीम सोलंकी चुनाव जीत चुकी हैं. अभी सात और सीटों के नतीजे आने बाकी हैं. जिसमें करहल, कटेहरी, मझवां, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर और मीरापुर सीट शामिल है. इसमें से केवल करहल सीट पर सपा का उम्मीदवार आगे है. बाकी सीटों पर बीजेपी ने बड़ी बढ़त बना रखी है.

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जीत हासिल कर ली है. वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने कांग्रेस उम्मीदवार को 5 हजार से अधिक मतों से हराया है. वहीं कटेहरी में सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही हैं. हालांकि कुंदरकी में बीजेपी 31 सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह 80000 अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत की तरफ बढ़ रही है. 14 राउंड की गिनती है और अभी तक 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनाई रखी है. इस बीच बीजेपी की प्रदेश कमेटी केदारनाथ की जीत की जश्न की तैयारी कर रही है. दोपहर 3 बजे रोड शो का आयोजन किया जाएगा. वहीं यूपी के सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है. लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. सीसामऊ से नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. कटेहरी से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. खैर, गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी और फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे के लिए वोटों की गिनती जारी है. भारतीय जनता पार्टी सात सीटों पर आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है. करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लगातार बढ़त बना रखी है. कुंदरकी से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने भी बढ़त बना रखी है. सीसामऊ में लगातार बाजी पलट रही है. कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी सपा आगे हो रही है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. खैर सीट से बीजेपी, गाजियाबाद सदर से बीजेपी, मझवां से बीजेपी, मीरापुर से आरएलडी, फूलपुर से बीजेपी आगे चल रही है. वहीं करहल सीट से सपा, कुंदरकी से सपा, सीसामऊ से सपा आगे चल रही है. हालांकि ये रुझान अभी पोस्टल बैलेट को वोटों की गिनती के हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों पर बढ़त बना रखी है और समाजवादी पार्टी 3 सीट पर आगे चल रही है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हालांकि ये अभी रुझान हैं. फिलहाल पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जा रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मझवां, सीसामऊ और एक अन्य सीट पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव करहल सीट पर आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी ये रुझान हैं. नतीजों की तस्वीर धीरे-धीरे स्पष्ट होंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, मझवां सीट से भारतीय जनता पार्टी और मीरापुर से रालोद उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है. बता दें कि ये अभी रुझान हैं, जो पोस्टल बैलेट की गिनती से आ रहे हैं. सीसामऊ में 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में 32 राउंट वोटों की गिनती होगी.

उत्तर प्रदेस के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. इसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक सीसामऊ में 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी.

यूपी में करहल सहित 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे कम राउंड की गिनती सीसामऊ में होगी. सीसामऊ में 20 राउंड की गिनती होगी. वहीं कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में आएंगे. 9 सीटों पर इस बार कुल 90 प्रत्याशी हैं. जिन सीटों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें अंबेडकर नगर के कटेहरी, मैनपुरी के करहल, मुजफ्फरनगर के मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से थोड़ी देर में सामने आएंगे. 9 विधानसभा सीटों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएगी. 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से 8 सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुए थे, जिसमें 8 विधायकों ने लोकसभा चुनाव जीत हासिल करने के बाद इन सीटों को छोड़ दिया था. वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट विधायक रहे इरफान सोलंकी की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई थी.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर वोटिंग के बाद आज नतीजे सामने आएंगे. कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुए थे. जिन 9 सीटों के नतीजे सामने आने वाले हैं, उनमें करहल, कटेहरी, मीरापुर, सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट शामिल है. इन सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम मशीन खोली जाएगी. बता दें कि वोटिंग के दौरान मीरापुर और सीसामऊ सीट पर मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने खूब हंगामा किया था और चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

Read Full Article at Source