छह दशकों से भी अधिक समय से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू बेड़े की ताकत रहे मिग-21 फाइटर जेट को अंतिम विदाई दे दी गई है. चंडीगढ़ में एक औपचारिक फ्लाईपास्ट और विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. चंडीगढ़ एयरबेस पर इस प्रतिष्ठित विमान को 60 साल पहले वायुसेना में शामिल किया गया था. इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मिग-21 को अपने अंदाज में गुड बाय बोला है. इसका एक वीडियो समने आया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।