Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
कोलंबिया के उभरते सियासी सितारे और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरिबे तुर्बे ने सोमवार को अस्पताल में आखिरी सांस ली. जून में एक सियासी रैली के दौरान उन पर हमला हुआ था, जिसमें उनके सिर में दो गोलियां लगी थीं. 39 साल के उरिबे तब से बोगोटा के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे.
कोलंबिया के उभरते सियासी सितारे और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरिबे तुर्बे ने सोमवार को अस्पताल में आखिरी सांस ली. जून में एक सियासी रैली के दौरान उन पर हमला हुआ था, जिसमें उनके सिर में दो गोलियां लगी थीं. 39 साल के उरिबे तब से बोगोटा के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. उनकी पत्नी मारिया क्लाउडिया ताराजोना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे जीवन के प्यार, शांति से रहो. मैं हमारे बच्चों का ख्याल रखूंगी.
कृष्णा पांडेय
कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें