Mumbai Mayor News: मुंबई मेयर पर नहीं बनी शिवसेना-भाजपा में बात, दिल्ली बैठक में क्या हुआ, अब कौन लेगा फैसला?

1 hour ago

Last Updated:January 21, 2026, 12:15 IST

Mumbai Mayor News: मुंबई BMC में मेयर पद को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के पूर्व सांसद राहुल शेवाले और भाजपा मुंबई अध्यक्ष अमित साटम के बीच प्रारंभिक चर्चा शुरू हो गई है. उन दोनों के बीच यह अहम बैठक दिल्ली में संपन्न हुई. सूत्रों के अनुसार, इस चर्चा के बाद महापौर पद को लेकर बना अंतिम राजनीतिक गतिरोध अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्तर पर सुलझाया जाएगा.

मुंबई मेयर पर नहीं बनी शिवसेना-BJP में बात, दिल्ली बैठक में क्या हुआ, अब क्या?सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच अब तक मेयर पद पर बात नहीं बन पाई है.

Mumbai Mayor News: बीएमसी का मेयर कौन होगा और किसका होगा? सस्पेंस अब तक कायम है. बीएमसी मेयर पद को लेकर एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और भाजपा के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. भाजपा-शिवसेना के बीच मुंबई मेयर पद को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसे लेकर दिल्ली में हुई एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, मगर बात आगे नहीं बढ़ सकी. अब यह फैसला राज्य के शीर्ष नेताओं यानी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथ में है. सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस पर बड़ा ऐलान हो सकता है.

दरअसल, मुंबई की सियासत में बीएमसी पद पर हलचल काफी समय से चल रही है. बीएमसी देश की सबसे अमीर नगर निगम है. यहां सालाना हजारों करोड़ का बजट होता है. मेयर पद यहां की राजनीति का केंद्र बिंदु है, क्योंकि यह शहर की विकास योजनाओं, सड़कें, पानी, सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं को नियंत्रित करता है. भाजपा और शिवसेना दोनों ने इस मेयर पद पर अपना दावा ठोका है. हालांकि, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ढाई साल के लिए मेयर पद चाहती है. शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा गठबंधन में हैं, मगर मेयर पद पर दोनों पार्टियां अपना दावा ठोक रही हैं. ऐसे में तकरार की भी खबरें हैं.

शिंदे वाली शिवसेना का कहना है कि मुंबई उनकी पारंपरिक सीट है, जबकि भाजपा नए चेहरों को मौका देना चाहती है. इसी वजह से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है. दिल्ली में हुई बैठक की बात करें तो यह एकनाथ शिंदे गुट के पूर्व सांसद राहुल शेवाले और भाजपा के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम के बीच हुई. राहुल शेवाले शिवसेना के मजबूत नेता हैं. वे पार्टी के लिए मुंबई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वहीं, अमित साटम भाजपा के युवा चेहरे हैं, जो मुंबई की स्थानीय राजनीति में सक्रिय हैं. बैठक में दोनों ने मेयर पद के लिए उम्मीदवारों पर बात की. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना नेता राहुल शेवाले और भाजपा अमित साटम के बीच चर्चा तो हुई, मगर फाइनल फैसला नहीं हो पाया. अब बैठक के बाद दोनों नेता अपने-अपने नेताओं को रिपोर्ट देंगे. इसके आधारा पर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे फैसला लेंगे.

बैठक में क्या हुआ?

अब सवाल यह है कि दिल्ली बैठक में आखिर क्या हुआ जो बात नहीं बनी? सूत्र बताते हैं कि बैठक में गठबंधन की मजबूती पर जोर दिया गया, लेकिन मेयर पद पर दोनों पार्टियों के अलग-अलग हित टकरा गए. शिवसेना को लगता है कि मुंबई उनकी जड़ें हैं, जहां उन्होंने लंबे समय तक शासन किया. उद्धव ठाकरे गुट के अलग होने के बाद शिंदे गुट मजबूत हुआ, लेकिन भाजपा भी मुंबई में अपनी पकड़ बढ़ाना चाहती है. बैठक में अलग-अलग पहलुओं पर बात तो हुई मगर मेयर कौन बनेगा, इस पर सहमति नहीं बनी. कुछ सूत्रों का कहना है कि भाजपा मेयर पद के बदले अन्य नगर निकायों में शिवसेना को समर्थन दे सकती है, लेकिन यह अभी साफ नहीं है.

अब कौन लेगा फैसला?

अब फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लेंगे. देवेंद्र फडणवीस भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और मुख्यमंत्री हैं. वे गठबंधन को मजबूत रखने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे शिवसेना के प्रमुख हैं, जिन्होंने 2022 में बगावत कर सरकार बनाई. दोनों नेता जल्द ही मिलकर इस गतिरोध को सुलझाएंगे. सूत्रों का कहना है कि यह फैसला बहुत जल्द हो सकता है ताकि गठबंधन में कोई दरार न आए. मुंबई में 227 सीटें हैं और भाजपा को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिल पाया है. यही कारण है कि भाजपा को शिंदे की शिवसेना की जरूरत है. यह बात शिवसेना भी जानती है, यही कारण है कि वह प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रही है.

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 21, 2026, 11:17 IST

homemaharashtra

मुंबई मेयर पर नहीं बनी शिवसेना-BJP में बात, दिल्ली बैठक में क्या हुआ, अब क्या?

Read Full Article at Source